अंबिकापुर, 03 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)।बिशुनपुर रेलवे स्टेशन के समीप रहकर मजदूरी कर रहे ग्रामीण की बाइक को चोरों ने पंचायत भवन के सामने से पार कर दिया। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार के दरिमा थाना क्षेत्र निवासी गौतम दास आ. राम दास (45 वर्ष) शहर के रेलवे स्टेशन के समीप रहकर मजदूरी का काम करता है। गत दिन बाइक क्रमांक सीजी 15 सीक्यू 4773 को अजिरमा पंचायत भवन के सामने खड़ा किया था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने बाइक को पार कर दिया। काफी खोजबीन के बाद जब बाइक का कहीं पता नहीं चला तो घटना की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध धारा 379 के तहत अपराध दर्ज किया है।
