रायपुर@सेवानिवृत्त इंजीनियर को प्रताडि़त करने जानबूझ कर रोका देयक

Share


रायपुर,02 अक्टूबर 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ शासन लोक निर्माण विभाग में निष्ठावान सेवानिवृत्त्त इंजीनियर तपन चक्रवर्ती का पारिवारिक पेंशन एवं अन्य देयको की भुगतान की प्रक्रिया को लंबित कर विभाग के उच्चपदस्थ अधिकारी व्दारा मानसिक रूप से प्रताçड़त करने का मामला सामने आया है ।
लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक 03 अटल नगर नवा रायपुर से सहायक अभियंता सिविल तपन तक्रवर्ती विगत 31 जुलाई 2023 को अपने पद से सेवानिवृत्त हुए । उपरोक्त सहायक अभियंता को राज्य शासन द्वारा विगत 15 सितम्बर 2021 को उप अभियंता पद से सहायक अभियंता के पद पर डी पी सी के माध्यम से नियमानुसार पदोन्नति देने के उपरांत उन्हें लोक निर्माण विभाग उप संभाग अभनपुर में अनुविभागीय अधिकारी के पद पर पदस्थ किया गया था।
वहीं तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी चौरसिया 30 जून 2022 को सेवानिवृत्त हो गए । उसके पहले चौरसिया ने अपने आर्थिक अनियमिततओं को छुपाने के लिए साजिश के तहत् तपन चक्रवर्ती के खिलाफ मनगढ़ंत एवं झूठी शिकायत कार्यपालन अभियंता क्र. 3 से की। जिसके कारण आज तक तपन चक्रवर्ती का भुगतान अटका हुआ है।
लोक निर्माण विभाग में आरोप का प्रकरण कभी मंत्री जी के दरबार तक जाता है, और कभी लोक निर्माण सचिव के दफ्तर तक सफर कर रहा है। पीडç¸त तपन चक्रवर्ती सेवानिवृत्त हुए 2 माह हो चुके हैं और उसके हक का एक पैसा तक उसे नही मिला है जिसमे उसका पेंशन, भविष्य निधि आदि शामिल हैं जो कि विभाग द्वारा मौलिक अधिकारों के स्पष्ट हनन का प्रत्यक्ष प्रमाण है ! विभाग में सारे नियमों को ताक पर रखकर उच्चाधिकारियों द्वारा मनमानी की जा रही है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply