बिलासपुर@डीजे बंद कराने गए सिपाही को बदमाशों ने पीटा और वर्दी भी फाड़ी

Share


बिलासपुर,02 अक्टूबर 2023 (ए)।
गणपति विसर्जन के नाम पर शराब खोरी और तेज आवाज में डीजे युवाओं के लिए फैशन बन गया है। बिना डीजे के गणपति विसर्जन ही नहीं हो रहा। वहीं डीजे बजाने से मना करने पर बदमाश किसी भी हद तक जा रहे हैं। एक ऐसा ही ताजा मामला बिलासपुर से आई है। जिले के कोनी थाना क्षेत्र में शनिवार रात करीब 11 बजे तेज आवाज में डीजे बजाने से मना करने पर बदमाशों ने सिपाही को ही पीट दिया।
बताया जा रहा है कि गणेश विसर्जन करने निकले युवकों को जब पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मना किया तो नशे में धुत युवक पुलिस जवानों से ही उलझ गए और गाली गलौच करते हुए आरक्षक महादेव कुजूर की वर्दी फाड़ उसे दांत से काट लिया। आरक्षक की शिकायत पर थाने में दुर्गेश गढ़ेवाल, सूरज गढ़ेवाल सहित अन्य युवकों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया। वही डीजे संचालक भाग निकला। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों को पकड़कर उनका जुलूस निकाला और थाने में उठक बैठक भी करवाई। सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply