नई दिल्ली @इन वैज्ञानिकों को मिला चिकित्सा का नोबल पुरस्कार

Share


कोरोना टीका बनाने में की थी मदद


नई दिल्ली ,02 अक्टूबर 2023(ए)।
फिजियोलॉजी या चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार के साथ ही साल 2023 के नोबेल पुरस्कारों की घोषणा सोमवार से शुरू हो गई है। आज फिजियोलॉजी या चिकित्सा क्षेत्र के लिए इस सम्मान के विजेताओं के नाम का ऐलान किया गया है। इसमें 2023 का नोबेल पुरस्कार कैटालिन कारिको और ड्रू वीसमैन को दिया गया है। न्यूक्लियोसाइड आधारित संशोधनों से संबंधित उनकी खोजों के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। इस खोज की वजह से कोविड-19 प्रभावी एमआरएनए टीकों का रास्ता मिला था।हंगरी में जन्मे कारिको और अमेरिका के वीसमैन की खोज की वजह से 2020 के अंत में दो बेहद सफल एमआरएनए-आधारित कोविड-19 टीकों को मंजूरी मिली। टीकों ने लाखों लोगों की जान बचाई है और कई लोगों में गंभीर बीमारी को रोका है। मेडिसिन या फिजियोलॉजी पुरस्कार ने पिछले कुछ सालों में एक्स-रे, पेनिसिलिन, इंसुलिन और डीएनए जैसी अभूतपूर्व खोजों के साथ-साथ लोबोटॉमी और कीटनाशक डीडीटी के लिए पुरस्कारों का ताज पहना है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply