अम्बिकापुर@आकांक्षी लॉक फेलो हेतु “वॉक इन इंटरव्यू” स्थल परिवर्तन,

Share


अब लाइवलीहुड कॉलेज में होगा इंटरव्यू

अम्बिकापुर,02 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। आकांक्षी लॉक फेलो के 01 पद पर नियुक्ति हेतु 03 अक्टूबर 2023 मंगलवार को समय 10 बजे से 03 बजे तक “वॉक इन इंटरव्यू” हेतु कार्यालय जिला पंचायत सरगुजा में आहूत की गई थी। “वॉक इन इंटरव्यू” हेतु स्थल परिवर्तन करते हुए लाइवलीहुड कॉलेज, पॉलीटेक्निक कॉलेज के बगल में, गांधी चौक, अम्बिकापुर किया गया है। समस्त अभ्यर्थी नियत तिथि एवं समय पर लाइवलीहुड कालेज, पॉली टेक्नीक कालेज के बगल में, गांधी चौक, अम्बिकापुर में उपस्थित होकर वॉक इन इंटरव्यू में सम्मिलित हो सकते हैं।


Share

Check Also

@रामनवमी(6 अप्रैल)पर विशेष@रामनवमी:मर्यादा,न्याय और धर्म की विजय का पर्व

Share भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में समूचे भारतवर्ष में प्रतिवर्ष चैत्र मास की …

Leave a Reply