कोरबा,@‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत एनटीपीसी टाउनशिप में चलाया गया स्वच्छता अभियान

Share


कोरबा,01 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। स्वच्छ भारत अभियान एक ऐसा भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन है जो भारत को स्वच्छ बनाने के लिए सहयोग कर रहा है। यह अभियान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था और महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के दृष्टिकोण का सम्मान करने के लिए 2 अक्टूबर 2014 को शुरू किया गया था। इसी तारतम्य में भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार एनटीपीसी कोरबा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत दिनांक 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा हैं। इस अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा- स्वच्छता ही सेवा का शुभारंभ करते हुए 01 अक्टूबर 2023 को बी रामचंद्र राव, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी कोरबा ने स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर शपथ लिया। यह कार्यक्रम एनटीपीसी कोरबा टाउनशिप के सजी मंडी में आयोजित किया गया 7 एनटीपीसी कोरबा ने एक जुट होकर एक घंटे के लिए श्रमदान किया। इस अवसर पर एनटीपीसी कोरबा द्वारा सजी मंडी में स्वच्छता अभियान भी चालाया गया तथा सजी मंडी के अंदर और बाहर साफ सफाई भी की गई। इस दौरान स्वच्छता अभियान का नेतृत्व श्री बी.आर. राव, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी कोरबा,ने किया उनके साथ श्री मधु एस महाप्रबंधक (ओ एंड एम), सोमनाथ भट्टाचार्य महाप्रबंधक (प्रचलन), मनीष वी. साठे महाप्रबंधक (ऐश डाइक), प्रभात राम अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारीगण, यूनियन और एसोसिएशन के सदस्य, एवं एनटीपीसी कोरबा टीम और एनटीपीसी के सीआईएसएफ टीम ने आपसी सहयोग के साथ मिलकर श्रमदान किया । इस मौके पर 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे। ज्ञात हो कि स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान एनटीपीसी कोरबा में विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply