सूरजपुर,@बेटा ना होने से नाराज पति ने पेट्रोल डालकर पत्नी को जलाया जिंदा

Share


सूरजपुर,01 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। बेटा ना होने से नाराज पति ने पत्नी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया लगभग 80त्न जली महिला गंभीर जिला अस्पताल सूरजपुर पहुंची महिला अपने पति और सास पर लगाए गंभीर आरोप लगाया है जिले के रामानुज नगर का बताया जा रहा है पीडç¸त के परिजनों के अनुसार वर्ष 2014 में महिला का विवाह रामानुज नगर में हुआ था वही शादी के कुछ सालों बाद से ही पति और घर के अन्य सदस्य महिला को पुत्र नहीं होने की वजह से लगातार परेशान करते आ रहे थे वही आज सुबह परिजनों के अनुसार महिला रेनू गुप्ता के पति लोकेश गुप्ता पेट्रोल डालकर महिला को जिंदा जला दिया वहीं घटना की जानकारी महिला के भाई और परिजनों को लगा तो तत्काल जिला अस्पताल सूरजपुर जहां उसे प्राथमिक उपचार उपरांत मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है वहीं इस पूरे मामले की जांच सूरजपुर कोतवाली पुलिस कर रही है


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply