खड़गवां,01 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। जमानियां मूल रूप से ग्राम करवा की निवासी थी जमानियां 30 वर्षीय अपने चार वर्षीय बेटे के साथ पिछले चार-पांच साल से खड़गवां कालेज के पास किराए का मकान लेकर रहती थी कुछ माह पूर्व ही जमानियां ने अपने मामा की जमीन पर अपना स्वयं का घर बनाया था जहां पर वह वर्तमान में निवास कर रही थी कि बीते 28 सितंबर की रात संदिग्ध परिस्थितियों में फासी के फंदे में लटकीं देखा गया जबकि मृतक महिला का पैर जमीन पर सटा हुआ था इस घटना को लेकर परिजनों एवं गांव में हो रही चर्चा में भी हत्या कर शव को लटका देने की आशंका व्यक्त की जा रही है और शरीर के ऊपर के कपड़े फटे हुए थे परिजनों ने हत्या कि आशंका करते हुए जांच की मांग की जा रही है ?
