बैकुण्ठपुर@जिला पंचायत उपाध्यक्ष का अपनी छोटी से निधि से बड़ा सहयोग करने का संकल्प

Share

  • जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी ने अपने निधि से स्वास्थ्य सुविधा में बढ़ोत्तरी करते हुए एंबुलेंस की दी सौगात
  • ग्रामीण क्षेत्र के मरीज को भी अस्पताल पहुंचने में होने वाले दिक्कत से मिलेगा निजात
  • यदि सोच अच्छी हो तो बड़ा कार्य किया जा सकता है यह बात जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी के द्वारा चरितार्थ किया जा रहा
  • जिला पंचायत उपाध्यक्ष लिख रहें हैं क्षेत्र विकास की नई गाथा,जिपं विकास निधि का कर रहे सदुपयोग
  • अब तक जिपं विकास निधि से क्या होता था जनता जान नहीं पाती थी,वेदांती तिवारी बता रहें हैं क्या कर सकते हैं पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर,01 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। यदि जनप्रतिनिधि को जनता चुन के लाती है और जनप्रतिनिधि जनता के लिए सेवा भाव से समर्पित हो जाए तो उसे ही असल जनप्रतिनिधि कहते हैं और सेवा भाव अपने जनता के लिए रखना ही जनप्रतिनिधि का कर्तव्य होता है, दृढ़ ईक्षाशक्ति साथ ही क्षेत्र के विकास की सोच को लेकर यदि कोई जनप्रतिनिधि आगे बढ़े काम करना चाहे क्षेत्र को नई पहचान दिलाना चाहे तो उसके लिए कोई बड़ी मुश्किल की बात नहीं, बस क्षेत्र सहित क्षेत्र की जनता से उसका जुड़ाव होना चाहिए,उसके प्रति लगाव होना चाहिए फिर कुछ भी असंभव नहीं, ऐसा ही कुछ कर दिखाया है जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी ने जिन्होंने यह साबित किया है की राजनीति सेवा का क्षेत्र है और यदि निर्वाचित जनप्रतिनिधि के मन में क्षेत्र की जनता के लिए सेवा भाव है तो वह कुछ भी संभव बना सकता है। कुछ ऐसा ही इस समय जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी अपने जनता से मिले आशीर्वाद को उनकी सेवा में समर्पित करते दिख रहे हैं, शुरुआती दौर में वेदांत तिवारी जिला पंचायत उपाध्यक्ष बनने के बाद भी लोगों के लिए कुछ कर नहीं पा रहे थे, पर अब वेदांत तिवारी जो सेवा भाव दिखा रहे हैं शायद उसे देख कर लोगों को एहसास हो रहा है कि जनप्रतिनिधि हो तो ऐसा हो उनके पास बहुत बड़ा खर्च करने की निधि तो नहीं है पर जो छोटी से निधि है वह उसीमें जो कार्य कर रहे हैं वह सराहनीय है, पहले उन्होंने पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों को सम्मान देने का पहल किया और अब ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को अस्पताल पहुंचने में दिक्कत ना हो उसके लिए एंबुलेंस मुहैया कराई ताकि अस्पताल पहुंचने में उनके क्षेत्र के लोगों को दिक्कत न हो और अस्पताल लोगों को सकत आदेश दे दिया है कि क्षेत्र के लोगों को एंबुलेंस की सुविधा निरंतर मिलनी चाहिए ताकि अस्पताल पहुंचने के अभाव में उनके साथ कोई बड़ी घटना ना घाट सके, इस लिए जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी ने एंबुलेंस को हरी झंडी दिखा रवाना किया।
आपको बता दे की जिला पंचायत सदस्य साथ ही जिला पंचायत उपाध्यक्ष का पद निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के हिसाब से ऐसा पद कभी नहीं माना गया जो विकास को नया आयाम देता देखा गया हो, आज वेदांती तिवारी जो क्षेत्र में विकास मामले में कर रहें हैं उसको देखते हुए कहा जा सकता है की उन्होंने इस क्षेत्र में भी जान फूंकने का काम किया है इन पदों पर निर्वाचित होने की मंशा रखने वालों के लिए भी एक उदाहरण प्रस्तुत किया है जो यह बताता है की कुछ भी संभव है यदि मजबूत इरादा है। आज वेदांती तिवारी जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने जिला पंचायत विकास निधि से बुढार स्वास्थ्य केंद्र को एक एंबुलेंस प्रदान किया जो उनके निर्वाचन क्षेत्र का स्वास्थ्य केंद्र है और अब स्वास्थ्य केंद्र के पास अपना एक एंबुलेंस होगा जो क्षेत्र के लोगों को उनके दुख तकलीफों के समय मदद मुहैया कराएगा। बुढार स्वास्थ्य केंद्र को एंबुलेंस प्रदान करते समय जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शैलेंद्र सिंह, कूड़ेली, सरभोका, बुढार के सम्मानित सरपंच,पटना समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी बलवंत सिंह, ओंकार पाण्डेय, विनोद शर्मा सहित ग्राम और क्षेत्र के सम्मानित जनमानस उपस्थित रहे।
नई व्यवस्था के लिए वेदांती तिवारी को साधुवाद दिया
लोगों ने इसे बड़ी सोच और बड़े इरादों के साथ किया गया प्रयास और सौगात बताया और इस नई व्यवस्था के लिए वेदांती तिवारी को साधुवाद दिया। वहीं वेदांती तिवारी लगातार क्षेत्र में अपने निर्वाचित होने के उपरांत से सक्रिय हैं,वह हाल ही में एक नए अभियान के साथ भी कई ग्राम पंचायतों में जा रहे हैं वहां वह एक नई परंपरा कायम कर रहे हैं जिसके अंतर्गत वह उन सरपंचों का नाम अमर करने का प्रयास कर रहें हैं जिनका कार्यकाल आज भी याद किया जाता है जो दिवंगत भी हो चुके हैं,वेदांती तिवारी ऐसे सरपंचों के नाम से उनके ही ग्राम पंचायत में एक चौक का निर्माण कर रहें हैं जिस चौक में उन सरपंचों की प्रतिमा स्थापित की जाएगी जो गांव के लिए अपने कार्यकाल में कुछ बेहतर कर सके थे। यह उनके एक बेहतर प्रयास नई पहल के रूप में देखा जा रहा है सराहा जा रहा है।
जिला पंचायत विकास निधि का कैसे हो सकता है सदुपयोग,वेदांती तिवारी ने किया साबित
वेदांती तिवारी ने जिला पंचायत विकास निधि का सदुपयोग कैसे किया जाए यह साबित किया अन्य निर्वाचित जिल पंचायत सदस्यों के समाने मिसाल पेश किया। उन्होंने अपनी जिला पंचायत विकास निधि से एंबुलेंस प्रदान किया जिसकी सराहना हो रही है क्योंकि जिला पंचायत के विकास निधि का क्या उपयोग होता आया है कोई जान नहीं पाता था और इसीलिए वह निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों से ज्यादा अपेक्षा भी नहीं रखते थे,अब लोग जिला पंचायत सदस्यों से भी अपेक्षा रखेंगे की वह भी वेदांती तिवारी की तरह विकास निधि का सदुपयोग करें।
क्षेत्र की जनता के लिए किसी सौगात से कम नहीं जिला पंचायत विकास निधि से प्रदाय किया गया एंबुलेंस
वेदांती तिवारी ने स्वास्थ्य केंद्र बुढार को एंबुलेंस प्रदान किया जिला पंचायत विकास निधि से, यह एंबुलेंस क्षेत्र बुढार कूड़ेली सहित अन्य के लिए किसी सौगात से कम नहीं है, अक्सर एंबुलेंस खंड चिकित्सा केंद्र जिला चिकित्सा केंद्र को ही मिला करते थे अब वेदांती तिवारी ने एंबुलेंस स्वास्थ्य केंद्र को सीधे प्रदान किया है, बुढार का स्वास्थ्य केंद्र वैसे भी एक बड़े क्षेत्र के लिए स्वास्थ्य सुविधा का केंद्र है ऐसे में इस क्षेत्र के लिए अब यह बड़ी सौगात है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply