नई दिल्ली@अर्चना गौतम कांग्रेस से निलंबित की गई

Share


नई दिल्ली,01 अक्टूबर 2023 (ए)।
कांग्रेस ने बिग बॉस फेम अर्चना गौतम को पार्टी से निलंबित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार 29 सितंबर को अपने पिता के साथ अर्चना गौतम अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के ऑफिस गयीं थीं। लेकिन दोनों को ही ऑफिस के अंदर घुसने नहीं दिया गया। साथ ही सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हुआ। इसमें अर्चना गौतम के साथ धक्का-मुक्की की गई, और बाल तक खींचे गए।
वहीं इस घटना के दूसरे दिन उन्हें कांग्रेस ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। इस मामले पर अर्चना के रिएक्शन देते हुए कहा कि मेरे साथ जो हुआ वो बेहद खतरनाक था, इसमें मेरी जान का खतरा था, और इसे लेकर मैं जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सारी बात सामने रखूंगी। बता दें कि बिग बॉस फेम अर्चना गौतम कांग्रेस की पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रह चुकी हैं। पार्टी ने अर्चना पर कई आरोप जड़ते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है की उन्होंने नोटिस का जवाब नहीं दिया। राज्य इकाई की अनुशासन समिति ने एक आदेश में कहा कि अर्चना गौतम को छह साल की अवधि के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है। यह भी कहा कि इस साल 31 मई को अनुशासनहीनता के लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया गया था और उन्हें एक सप्ताह के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।मीडिया इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनके साथ इतनी ज्यादा बदसलूकी की गई कि वह खुद को बचाने के लिए पार्किंग में खड़ी हुई कारों को खोलने की कोशिश करती रहीं। उन्होंने कहा कि वह खुद को बचाने के लिए किसी कार को खोलकर उसके अंदर छुपाना चाहती थी लेकिन यह नहीं हो पाया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर @ कलम बंद का सैंतालीसवां दिन @ खुला पत्र @तुगलकी फ रमान के विरूद्ध कलमबंद अभियान

Share छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के विभाग जनसंपर्कके द्वारा स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल के विभाग …

Leave a Reply

error: Content is protected !!