रायपुर,30 सितम्बर 2023(ए)। जल्दी मिलेगा चुनाव चिन्ह। सम्भावना जताई जा रही है कि श्री नेताम ने पार्टी के लिए हसिया कुल्हाड़ी भी मांगा था जो उन्हें मिल सकता है।
अलग सियासी दल के गठन की घोषणा के साथ ही वरिष्ठ राजनेता अरविंद नेताम 51 सीटों पर अपना प्रत्याशी खड़ा करेगी। राज्य की 90 में से 51 सिधानसभा से चुनाव लड़ने तैयारी चिन्ह मिलते ही तेज हो जाएगी।
उन्होंने कहा 51 स्थान में लड़ेगी हमर राज पार्टी चुनाव। बसपा से क्षेत्रीय आधार पर सीटों का होगा बंटवारा।
