पटना@सीएम काफिले के लिए किया मासूम की çज़जंदगी से खिलवाड़

Share


पटना,30 सितंबर 2023 (ए )।
बिहार में एक बार फिर सुशासन पुलिस की संवेदनहीनता सामने आई है, जब मुख्यमंत्री के काफिले को निकालने के लिए उन्होंने एक मासूम बच्चे की çज़ंदगी दांव पर लगा दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले के कारण मौत से जंग लड़ रहे मासूम के एंबुलेंस को काफी देर तक रोककर रखा गया।मासूम के परिजन गुहार लगाते रहे कि बच्चा बेहोश है, सही समय पर इलाज नहीं मिला तो वह मर जाएगा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उनकी एक न सुनी और एंबुलेंस को रोककर रखा। मासूम के परिजनों का कहना है कि फतुहा के एक निजी अस्पताल से उस बच्चे को लेकर पटना के अस्पताल में ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस मुख्यमंत्री के काफिले को लेकर सभी गाडि़यो को रोक दी।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply