अंबिकापुर@शराब दुकान हटाने को लेकर स्थानीय लोगों ने किया भजन-कीर्तन

Share


अंबिकापुर,30 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। शराब दुकान हटाने की मांग करते थक-हार चुके क्षेत्रवासियों ने शनिवार को अनोखा प्रदर्शन किया। क्षेत्रवासियों ने शराब दुकान के बाहर भजन-कीर्तन कर शासन को जगाने का काम किया।
शराब दुकान के सामने किए जा रहे अनोखे प्रदर्शन की जानकारी जिला आबकारी अधिकारी नवनीत तिवारी तक पहुंची और वे मौके पर पहुंच गए। इन्होंने सुबह 10 बजे से डटे महिला-पुरूषों को मनाने की कोशिश की, हर बार की तरह ट्रांसपोर्टनगर या अन्य किसी स्थल पर शराब दुकान हटाने का आश्वासन दिया। लेकिन इन्होंने जुबानी वार्तालाप से इन्कार कर दिया और लिखित में आश्वासन देने कहा। उन्होंने ऐसा कुछ भी लिखकर देने से इन्कार किया, तो वे भजन-कीर्तन करने बैठ गए। इसकी जानकारी जिला आबकारी अधिकारी ने एसडीएम पूजा बंसल को दी, इसके बाद वे मौके पर पहुंचीं। चर्चा के दौरान इन्होंने दो माह के अंदर शराब दुकान हटवाने का आश्वासन दिया, लेकिन मौखिक आश्वासन से वे संतुष्ट नहीं हुए। प्रदर्शनकारियों ने कहा जिस स्थान पर शराब दुकान का संचालन हो रहा है, वहां कई घर-मकान हैं। यहां की महिलाएं, युवतियां किन हालातों से गुजरती होंगी, इस दर्द का अंदाजा एक महिला अफसर होने के नाते वे स्वयं लगा सकती हैं। शराब दुकान हटाने का मौखिक आश्वासन उन्हें पहले भी कई बार मिल चुका है, लेकिन स्थिति यथावत है। एसडीएम से इन्होंने आश्वासन लिखित में मांगा, उन्होंने इस पर असहमति जताई और बातों से ही मनाने की कोशिश कीं। एसडीएम ने भजन-कीर्तन में लगे लोगों से कहा वे अपनी ओर से लिखित में शराब दुकान हटाने की मांग पत्र दें, वे इसे आवश्यक कार्रवाई के लिए रायपुर भेज देंगी। साथ ही दो माह में शराब दुकान हटवाने की बात दोहराई। बहरहाल शराब दुकान नहीं हटने तक गंगापुर में शराब दुकान के सामने भजन-कीर्तन करने की मंशा रखे लोग इनकी बातों से कितना संतुष्ट हो पाए, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। देखना यह है प्रशासन की ओर से दी गई समझाइश काम आती है या इनका भजन-कीर्तन जारी रहता है। इस दौरान अंकुर सिन्हा, सुरेश बुनकर, अनीता साहनी, मीना केशरी, सुनीता सिंह, पार्वती केशरी, पूजा चौहान, पार्वती विश्वकर्मा, अनीश साहनी, मोनू सहित अन्य उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply