सूरजपुर@निलंबित जिला शिक्षा अधिकारी को शिक्षा विभाग ने फिर से कर दी बहाली

Share

सस्पेंडेड प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर राम ललित पटेल को एक हफ्ते में ही बहाल कर वापस सूरजपुर का जिला शिक्षा अधिकारी बना दिया गया है…

-ओंकार पांडेय-
सूरजपुर,29 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। निलंबित जिला शिक्षा अधिकारी को शिक्षा विभाग ने फिर से बहाली कर दिया है। सस्पेंडेड प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर राम ललित पटेल को एक हफ्ते में ही बहाल कर वापस सूरजपुर का जिला शिक्षा अधिकारी बना दिया गया है। 22 सितंबर को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ललित राम पटेल (मूल पद प्राचार्य) को सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 9 (1) (क) के तहत निलंबित करते हुए संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा कार्यालय सरगुजा में अटैच किया गया था। अब स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव आरपी वर्मा ने आदेश जारी करते हुए प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल के निलंबन को समाप्त कर दिया है। साथ ही उन्हें अपने पूर्व के जिले सूरजपुर में ही जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ कर दिया गया है। हालांकि उनके खिलाफ चल रही विभागीय जांच यथावत चलती रहेगी।
उल्लेखनीय है की पूर्व में पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया था अब उन्हें बहाल कर इनाम के रूप में बहाल कर पुनः सूरजपुर का जिला शिक्षाधिकारी बना दिया गया है। बताया गया है वे सरकार के दिशा निर्देशों के बावजूद मनमानी तरीके से काम कर रहे थे।उन पर करीब 34 लाख रुपए के गड़बड़ी का आरोप है। बताया गया है कि राज्य में मिलेट का उपार्जन किया जा रहा है। शासन की संस्था सी-मार्ट के माध्यम से भी मिलेट विक्रय हेतु निर्धारित दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। अतः स्थानीय स्तर पर स्व-सहायता समूहां के माध्यम से वन विभाग द्वारा उपार्जित सामगी से खाद्य पदार्थ जैसे रागी लड्डू, मिलेट बार, मिलेट चिवड़ा, खिचड़ी, पुलाव आदि बनवाकर भण्डार क्रम नियम 8 एवं उनके उप नियमों का पालन करते हुए छात्र-छात्राओं को वितरण किया जाना है। भारत सरकार की गाइडलाईन की कंडिका-3.6(द्बद्ब) अनुसार भी प्रधानमंत्री पोषण का संचालन स्व-सहायता समूहों के द्वारा कराया जा सकता है। मिलेट्स से तैयार किये जा सकने योग्य व्यंजनों की सूची संलग्न है। निर्देश था कि किसी भी स्थिति में बाजार में उपलब्ध रेडीमेड खाद्य सामग्री का क्रय कर वितरण नहीं किया जाना है मगर शासन आदेश निर्देश के विपरीत जिला शिक्षा अधिकारी, सूरजपुर ने शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत वर्ष 2022-23 में फूलेक्सी मद से मिलेट्स आधारित खाद्य आपूर्ति किये जाने हेतु प्रदायकर्ता ऐजेन्सी सी-मार्ट, सूरजपुर से राशि रू. 34,00,792.00 (चौतीस लाख सात सौ ब्यानबे स.) की खरीदी की गई। उक्त अनियमित कार्यवाही हेतु राम ललित पटेल (मूल पद- प्राचार्य) प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, सूरजपुर की मुख्य रूप से सहभागिता परिलक्षित हुई थी । राम ललित पटेल (मूल पद- प्राचार्य) प्रभारी जिला सूरजपुर का उक्त कृत्य छ.ग. सिविल सेवा ( आचारण) नियम, 1965 के नियम-3 के विपरीत कदाचार की श्रेणी में आता है। राज्य शासन ने इसी मामले में राम ललित पटेल (मूल पद- प्राचार्य) प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, सूरजपुर को छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम-9(1)(क) के तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था तथा इनका मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक (शिक्षा) सरगुजा नियत किया गया था ।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply