अंबिकापुर@जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों ने एक दूसरे पर किया टांगी व गैती से हमला

Share


अंबिकापुर,29 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। कोतवाली थाना क्षेत्र के महामायापारा में गुरुवार की रात को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गैती, टांगी से हमला किया है। इससे दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्षों ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार अजय विश्वकर्मा महामायापारा का रहने वाला है। गांव के ही संजय उर्फ बनारसी के साथ जमीन विवाद चल रहा है। अजय विश्वकर्मा ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि जमीन विवाद को लेकर गांव के ही संजय उर्फ बनारसी विश्वकर्मा, अभिषेक विश्वकर्मा व संजय की पत्नी मेरे और मेरे चाचा देव विश्वकर्मा के साथ मारपीट किए हैं। इस दौरान संजय विश्वकर्मा ने गैता से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। आवाज सुनकर मेरे घर वाले वहां पहुंच गई। इस दौरान संजय, इसका बेटा अभिषेक व संजय की पत्नी ने जमकर पत्थर बाजी की है। इसेसे मेरे परिवार के अन्य सदस्य भी घायल हुए हैं। अजय विश्वकर्मा ने आरोपी संजय विश्वर्मा, अभिषेक विश्वकर्मा व संजय की पत्नी के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 336, 427 व 34 के तहत अपराध दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से संजय विश्वकर्मा की बैटी खुशी ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि जमीन विवाद को लेकर देव विश्वकर्मा, पिट्ठू विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा सभी निवासी महामाया पारा के हैं। इनके साथ जमीन विवाद चल रहा है। गुरुवार को मेरा भाई अभिषेक घर के बाहर खड़ा था। तभी आरोपियों ने मेरे भाई के साथ टांगी व लाठी डंडे से हमला कर दिया। वहीं सूचना पर घर से मेरे पिटा व अन्य लोग बाहर निकले तो उनके साथ भी मारपीट की गई है। खुशी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी देव विश्वकर्मा, पिट्ठू विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा व अन्य के खिलाफ धारा 307, 336 व 34 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।


Share

Check Also

कबीरधाम@सोने से भरी कार पकड़ाई

Share बिना दस्तावेज के ले जा रहे थे 3 करोड़ का सोना…नगदी भी जब्त…कबीरधाम,03 अप्रैल …

Leave a Reply