बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति का कार्यक्रम

अंबिकापुर,29 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। शहर में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा निकालकर भक्ति भाव के साथ गुरुवार को विसर्जन किया। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति द्वारा घड़ी चौक पर शहर के विभिन्न गणेश पंडालों से निकली शोभा यात्रा का स्वागत किया गया तथा समिति के सदस्य एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा भगवान गणेश की प्रतिमाओं का बड़े भक्तिभाव के साथ पूजा अर्चना कर उन्हें विसर्जन के लिए विदा किया गया।
बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति द्वारा घड़ी चौक पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। इस दौरान कलाकारों ने नृत्य और संगीत कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। जो लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान समिति के संरक्षक भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि अनंत चतुर्दशी समारोह में सम्मिलित शहर के विभिन्न गणपति पंडाल, गणमान्य अतिथि , गणपति भक्तों की उपस्थिति और कार्यकर्ताओं के परिश्रम ने शहर की गरिमा बढ़ाने वाला एक भव्य कार्यक्रम दिया है। गणेश चतुर्थी के दिन हाथी पखना गणपति धाम से पूजन की शुरुआत हुई और अनंत चतुर्दशी के दिन विधि विधान से पूजा कर मंगल कामना के साथ विसर्जन किया गया। गणेश भक्तों ने गुरुवार को गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन बड़े ही धूमधाम से किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना के साथ विदाई दी। पूरे दस दिनों तक भक्तों के बीच रहे भगवाण गणपति की विदाई दी गई। इस दौरान भक्तों ने नाचते गाते और अबिर गुलाल लगाकर बप्पा को विदाई दी। इस दौरान कलेक्टर कुंदन कुमार, एसपी सुनील शर्मा, एसडीएम पूजा अग्रवाल, एसडीओपी अखिलेश कौशिक, कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह, सुभाष चंद्र अग्रवाल,ललन प्रताप सिंह, अजय अग्रवाल, शफी अहमद, द्वितेंद्र मिश्रा, जेपी श्रीवास्तव, करता राम गुप्ता, श्यामलाल जयसवाल, मधुसूदन शुक्ला, विजय सोनी, आरके शुक्ला, राजेश अग्रवाल, रविंद्र तिवारी शामिल रहे।