Breaking News

अंबिकापुर@शहर में हर्षोल्लास से हुआ गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन

Share


अंबिकापुर,28 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)।10 दिन तक भक्तों के बीच रहने के बाद विघ्नहर्ता, सुखकर्ता भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर जिला मुख्यायलय अंबिकापुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न पंडालों तथा घरों में भगवान गणेश की प्रतिमाएं विधि-विधान से स्थापित की गई थी। 10 दिनों तक चली पूजा-अर्चना से भक्ति का माहौल रहा। गुरुवार को श्रद्धालुओं के गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों के बीच भगवान गणेश की प्रतिमाओं को धूमधाम से विसर्जित किया गया।
गणेश चतुर्थी के अवसर पर जिले भर के विभिन्न स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई थीं। 10 दिनों तक पूजा पंडालों में भंडारे का प्रसाद वितरण के साथ-साथ कई तरह के भक्ति कार्यक्रम चलते रहे। शुक्रवार को जगह-जगह स्थापित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। पंडालों से श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ प्रतिमाओं को लेकर मुख्य मार्गों पर विसर्जन के लिए निकले। इस दौरान गणपति बप्पा मोरया के नारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। अबीर-गुलाल उड़ाते व डीजे के धुन पर थिरकते श्रद्धालु गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन करने शहर के शंकर घाट, घुनघुट्टा सहित अन्य जलाशयों में लेकर गए। विसर्जन अवसर पर शहर के घड़ी चौक पर बालगांगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति द्वारा सामूहिक गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन की भव्य झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान समिति की ओर से बेहतर व आकर्षक रूप से झांकी निकालने पर समितियों को पुरस्कृत किया गया।भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन का सिलसिला पिछले दो दिनों से चला रहा है। लेकिन गुरुवार को भव्य रूप से प्रतिमा विसर्जन किया गया। इस दौरान विभिन्न पूजा समितियां जुलूस की शक्ल में भगवान गणेश की प्रतिमा को वाहन पर लेकर विसर्जन करने निकलीं। काफी संख्या में श्रद्धालु प्रतिमा के पीछे-पीछे डीजे के भक्ति गीतों पर नाचते हुए शहर में निकले। इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों का जगह-जगह अन्य संगठन के लोगों ने स्वागत किया और सिद्धि विनायक भगवान गणपति की जगह-जगह आरती की गई। विसर्जन का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। गणपति की प्रतिमाओं को के विसर्जन को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा पहले ती तैयारी कर ली गई थी। जुलूस के दौरान कोई भी अराजक तत्व खलल पैदा न कर सके, इसे लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ना था। एसपी सुनील शर्मा, एएसपी पुपलेश कुमार व सीएसपी सुरक्षा के कमान संभाले हुए थे। शहर के हर चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात कि गए थे।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply