उम्मीदवारों के नामों पर होगी चर्चा
रायपुर,27 सितम्बर 2023(ए)। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय नेताओं के छत्तीसगढ़ आने का सिलसिला लगातार जारी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह फिर 28 सितंबर को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। शाह राजस्थान से सीधे रायपुर आएंगे और भाजपा कार्यालय में विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक लेंगे। चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर भी चर्चा की जाएगी।
