दंतेवाड़ा/बचेली@थाना कुआकोण्डा क्षेत्र से एक माओवादी गिरफ्तार

Share


दंतेवाड़ा/बचेली,27 सितम्बर 2027(ए)। थाना कुआकोण्डा क्षेत्र से एक माओवादी को गिरफ्तार किया है. जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् दिनांक 26.09.2023 के दरिम्यानी रात्रि यूआईसी 231 वीं वाहिनी सीआरपीएफ की आसूचना पर जिला दन्तेवाड़ा से डीआरजी, बस्तर फाईटर्स, मुख्यालय 231 वीं बटालियन क्यूएटी टीम एवं थाना कुआकोण्डा का संयुक्त बल ग्राम फुलपाड़ कोयलानपारा एवं डोमारपारा के जंगल/पहाड़ी की ओर नक्सल गश्त, सर्चिंग हेतु रवाना हुये थे.
नक्सल गश्त, सर्चिंग के दौरान ग्राम फुलपाड़ डोमारपारा के जंगल/पहाड़ी में पुलिस पार्टी को देखकर 01 संदिग्ध व्यक्ति भागने व छिपने लगा। जिसे पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकडे गये संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम लिंगा लेकाम पिता स्व0 देवा लेकाम उम्र लगभग 24 वर्ष जाति माçड़या निवासी फुलपाड़ डोमारपारा थाना कुआकोण्डा जिला दन्तेवाड़ा फुलपाड़ सीएनएम सदस्य के पद पर कार्य करना बताया। उपरोक्त माओवादी के विरूद्ध थाना कुआकोण्डा में अप. क्र.-23/2016 धारा 147, 148, 149, 456, 365, 346, 386, 307 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट पूर्व से पंजीबद्ध होने से उक्त माओवादी को आज दिनांक 27.09.2023 को विधिवत रूप से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply