मनेन्द्रगढ़@जिले में किया गया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन

Share


मनेन्द्रगढ़,27 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। एकीकृत बाल विकास परियोनजा मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर अन्तर्गत पर्यवेक्षक परिक्षेत्र मनेन्द्रगढ़ शहरी में 19 सितम्बर 2023 को बेटी बचाओ बेटी बचाओ अभियान तथा पोषण माह का आयोजन मनेन्द्रगढ़ शहर में स्थित अग्रसेन भवन में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल रही थी। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद श्यामसुन्दर पोद्दार, श्रीमती गौरी केरकेट्टा व श्रीमती बबीता कौर भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में भारत शासन की विशिष्ट योजनाओं में से एक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिसका मुख्य उद्देश्य बालिकाआंे के गिरते लिंगानुपात को बढ़ावा देना है। इस योजना के मुख्य घटकों में शामिल हैं, राष्ट्रव्यापी जागरूकता और प्रचार अभियान चलाना है एवं उन क्षेत्रों से संबंधित कार्य करना है। बुनियादी स्तर पर लोगों को प्रशिक्षण देकर संवेदनशील और जागरूक बनाकर तथा सामुदायिक एकजुटता के माध्यम से उनकी सोच को बदलने पर जोर दिया जाना है।
कार्यक्रम में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री आरके खाती विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बेटी बचाओं बेटी बचाओ अन्तर्गत संचालित कार्यक्रम एवं योजनाओं की जानकारी के साथ महिलाओं एवं बच्चों के सुरक्षा एवं संरक्षण से संबंधित अधिनियमों कानूनों से उपस्थित हितग्राहियों को अवगत कराया। कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती प्रभा पटेल अध्यक्ष नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ द्वारा विभागीय संदेशों के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु आग्रह पूर्वक संदेश दिया गया तथा कार्यक्रम में 06 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व 04 बच्चों का अन्नप्रासन किया गया। इसके साथ ही 20 बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढाओं के तहत कैंप व टी शर्ट का वितरण किया गया।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ सरकार ने लिया बड़ा निर्णय

Share छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के छोटे व्यापारियों और मध्यमवर्गीय परिवारों और व्यापारियों और आम …

Leave a Reply