कोरिया,27 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के सफल क्रियान्वयन हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 12 से 18 सितम्बर तक जिला स्तर के विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों के प्रशिक्षण का आयोजन रायपुर में किया गया था। नोडल अधिकारियों को प्राप्त प्रशिक्षण उपरान्त जिला स्तर पर मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्य हेतु मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति कर जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें राज्य से प्राप्त प्रशिक्षण को बिन्दूवार जिला स्तर के मास्टर ट्रेनर्स को बताया गया एवं त्रुटिरहित निर्वाचन कार्य के क्रियान्वयन हेतु आवश्यक विषयों पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण में राज्य स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त नोडल अधिकारी राकेश कुमार साहू डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैड,केके गुप्ता जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता एवं मास्टर ट्रेनर.एम.सी. हिमधर सहायक प्राध्यापक पी,जी कालेज बैकुण्ठपुर एवं मास्टर ट्रेनर,श्रीमती नंदनी साहू निर्वाचन अधिकारी,कोरिया एवं नोडल अधिकारी मतदाता सूची चिन्हित प्रति, तुलाराम भारद्वाज कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी डाक मतपत्र/ईटीपीबीएस, विनय मोहन एमआईएस प्रशासन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोरिया एवं मास्टर ट्रेनर.नीलम टोप्पो संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी एमसीसी एवं ईईएम, ऑकार साय सहायक कोषालय अधिकारी, शैलेन्द्र गुप्ता व्याख्याता डाईट कोरिया, श्रीमती चांदनी कंवर डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी सामग्री वितरण एवं वापसी एवं डीईएमपी, प्रकाश तिवारी सहायक संचालक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया महेश शिवहरे व्याखयाता सारा बैकुण्ठपुर द्वारा विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण जिला स्तर के मास्टर ट्रेनर्स को दिया गया।
![](https://www.ghatatighatana.com/wp-content/uploads/2023/09/dddd-4.jpeg)