लखनपुर,27 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र के नाबालिक बालिका को बहला फुसला कर भाग ले जाने तथा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में साइबर टीम की मदद से लखनपुर पुलिस ने बिहार निवासी आरोपी युवक को गुजरात जामनगर से गिरफ्तार करते हुए नाबालिक बालिका को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 9 सितंबर की सुबह 11 बजे नाबालिक घर से कॉलेज फॉर्म भरने अंबिकापुर जा रही हूं कहकर निकली जिसके बाद वह अपने घर नहीं लौटी परिजनों के द्वारा आसपास गांव और रिश्तेदारों में पता तलाश की गई परंतु नाबालिक का कुछ पता नहीं चला। नाबालिक के परिजन लखनपुर थाने पहुंचे अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर भाग ले जाने का रिपोर्ट दर्ज कराया लखनपुर पुलिस धारा 363 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच में जुटी थी। सरगुजा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा के निर्देशन पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक एल आर चौहान ने टीम गठित करते हुए साइबर टीम की मदद से गुजरात के जामनगर से नाबालिक को बरामद कर आरोपी युवक सुभाष कुमार पिता खेटू प्रसाद उम्र 26 वर्ष बिहार निवासी को गिरफ्तार किया और दोनो को लखनपुर थाने लाया गया। महिला अधिकारी द्वारा नाबालिक बालिका का कथन लिया गया जिस पर नाबालिक ने बताया कि सुभाष कुशवाहा जिला मोतीहार बिहार निवासी उसके गांव में काम करने आया था जिससे परिचय हुआ और दोनों में बात होने लगी आरोपी युवक सुभाष कुशवाहा के द्वारा पहले दिन शादी का झांसा देकर पहले खेत की ओर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद इसके आरोपी युवक के द्वारा 9 सितंबर 2023 की सुबह 10 से 11:00 बजे पीडि़ता को अंबिकापुर बुला लिया और आरोपी नाबालिक को बस में बैठा कर गढ़वा ले गया। गढ़वा से ट्रेन में बैठा कर अहमदाबाद होते हुए गुजरात के जामनगर ले गया और वहां 10 से 12 दिन अपने साथ किराए के मकान में रख कर जबरन उसके साथ शादी का झांसा देकर बलात्कार किया पीडि़ता के कथन उपरांत पुलिस के द्वारा धारा 366 क 343, 376 (2)(ढ) एवं पास्को एक्ट धारा 4,6 का घटित पाए जाने पर धारा जोड़ी गई पीडि़ता और आरोपी का मोबाइल जप्त करते हुए। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक एल आर चौहान, सहायक उप निरीक्षक संदीप सिंह,प्रधान आरक्षक मुक्तिलाल तिर्की , आरक्षक रंजीत मिंज, महिला आरक्षक सुमन कुशवाहा साइबर टीम और पुलिस स्टाफ सक्रिय रहे।
