नई दिल्ली@सरकारी बंगले के खर्चे की जांच करेगी सीबीआई

Share


सीबीआई ने मांगे सीएम आवास नवीनीकरण में अनियमितताओं से जुड़े दस्तावेज
पीडब्ल्यूडी को भेजे पत्र में तीन अक्टूबर तक सभी दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा


नई दिल्ली,27 सितम्बर 2023 (ए) ।
मुख्यमंत्री आवास में हुए निर्माण (नवीनीकरण) में कथित अनियमितता की जांच मामले में नया मोड़ सामने आ गया है। इस मामले में अब सीबीआई जांच करने जा रही है। सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने इस मामले में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी,) को पत्र लिखकर इससे संबंधित सभी दस्तावेज मांगे हैं।
पीडब्ल्यूडी से ये सभी दस्तावेज तीन अक्टूबर तक हर हाल में सीबीआई मुख्यालय में पहुंचाने के लिए अधिकारियों से कहा है। सीबीआई का यह पत्र मंगलवार को पीडब्ल्यूडी मुख्यालय को प्राप्त हुआ है। सीबीआइ ने इस बारे में पीई (प्राथमिक जांच) दर्ज की है।


पीडब्ल्यूडी सेसंज्ञान लेने को कहा


पत्र में पीडब्ल्यूडी से कहा गया है कि मुख्यमंत्री आवास में हुए निर्माण (नवीनीकरण) में अनियमितता की जांच मामले में दर्ज की गई पीई का संज्ञान लें। इसे लेकर सरकार के अज्ञात लोगों और लोक सेवक के खिलाफ दर्ज प्रमुख अनियमितताओं और कदाचार के आरोप मामले में दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है।
जिसमें प्रमुख रूप से 6-फ्लैग स्टाफ रोड स्थित सीएम आवास में अतिरिक्त निर्माण से संबंधित पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की सिफारिश व अनुमोदन वाली रिकार्ड नोट-शीट मांगी है।


कई जानकारी मांगी गईं


निविदा जारी करने की सूचना (एनआईटी) में मुख्यमंत्री के आवास में परिवर्तन के संबंध में समय-समय पर सूचनाएं जारी करने की जानकारी मांगी है। आवास में परिवर्तन के संबंध में बोलीदाता द्वारा प्रस्तुत की गई बोलियां की जानकारी मांगी गई है।
आवास में अतिरिक्त कार्य सहित परिवर्तन के संबंध में क्लाइंट द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रस्ताव की जानकारी मांगी गई है। भवन योजना में परिवर्तन के संबंध में सक्षम प्राधिकारी द्वारा अनुमोदन की जानकारी मांगी गई है।


किचन,मार्बल फ्लोरिंग से लेकर मांगी इन चीजों की जानकारी


मॉड्यूलर किचन, मार्बल फ्लोरिंग, बेहतर लकड़ी की अलमारी, आंतरिक कलात्मक कार्य और सजावटी कार्य आदि सहित बेहतर विशिष्टताओं के कार्य निष्पादित करने के लिए मइंट के अनुरोध की जानकारी देने के लिए कहा गया है। इसके अलावा इन आइटमों की सुपर स्पेसिफिकेशन, गुणवत्ता के संबंध में सीपीडब्ल्यूडी आदि के दिशानिर्देश भी मांगे गए हैं।


सिविल-इलेक्टि्रक से संबंधित सामान की मांगी जानकारी


इसी तरह सिविल के साथ इलेक्टि्रकल से संबंधित कार्यों की जानकारी मांगी गई है। चालू अनुबंध में ठेकेदार को अतिरिक्त कार्य सौंपने के लिए दिशानिर्देश और ऐसी वस्तुओं की कीमतें तय करने की क्या व्यवस्था रही है। कार्य के स्वीकृत दायरे में बदलाव के संबंध में दिशा-निर्देश की जानकारी देने के लिए कहा गया है।
कोटेशन एकत्रित करने से संबंधित सीपीडब्ल्यूडी/पीडब्ल्यूडी मैनुअल के दिशानिर्देश। पीडब्ल्यूडी द्वारा सलाहकार को किए गए भुगतान के दस्तावेज। एक एक आइटम की कीमत अनुमान से अधिक होने पर दिशानिर्देशों के साथ अनुबंध प्रदान करने की जानकारी मांगी गई है।ठेकेदार को किए गए भुगतान के दस्तावेज़ मांगे गए हैं।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply