शराब के अवैध बिक्री,भंडारण पर फौरी कार्रवाई का निर्देश
रायपुर,26 सितंबर 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के ठीक पहले मातहतों की बैठक लेकर चुनावी तैयारियों, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के संबंध में चर्चा की है। इसके अलावा नगदी के लेनदेन पर विशेष तौर पर नजर रखने, शराब की अवैध बिक्री, भंडारण पर तत्काल कार्रवाई करने जैसे कई बिंदुओं पर अधिकारियों को निर्देश दिया है।
चुनाव के मद्देनजर किसी भी इलाके की एटीएम मशीनों से अचानक ज्यादा राशि निकलने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है। इसके लिए बैंक अधिकारियों को सचेत रहने कहा गया है। रायपुर एयरपोर्ट पर निर्वाचन अवधि के दौरान आने वाले लोगों की रेंडम जांच करने की व्यवस्था और मानक योजना बनाने को कहा। इस बैठक में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, उप निर्वाचन अधिकारी गजेन्द्र ठाकुर सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारी, सीआईएसएफ, जीएसटी, रेलवे, पुलिस, आबकारी, एयरपोर्ट प्रबंधन, रेल सुरक्षा आदि विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे। बैठक में निर्देशित किया गया कि निर्वाचन के दौरान बैंक खातों से संदिग्ध लेन-देन, किसी खाते से अचानक बड़ी रकम की जमा एवं निकासी आदि पता चलने पर तत्काल जिला निर्वाचन अधिकारी और आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचित किया जाए। उन्होंने बैंको की कैश कैरियर वाहनों को भी निर्धारित मापदण्डों और सुरक्षा के साथ संचालित करने के निर्देंश दिए। विशेषकर निजी और व्यवसायिक बैंकों के कैश कैरियर वाहन बैंकों द्वारा दी गई राशि का ही परिवहन करें। कलेक्टर ने परिवहन एवं जीएसटी विभाग के अधिकारियों को यात्री बसों की भी सघन चेकिंग करने को कहा। बैठक में डॉ. भुरे ने जिले के सभी शराब दुकानों में सीसीटीव्ही कैमरे लगाकर मॉनिटरिंग करने के निर्देंश दिए। उन्होंने अवैध शराब भण्डारण एवं वितरण पर लगातार कार्रवाई करने के निर्देश जिला आबकारी अधिकारी को दिए।