सीएम बघेल के ड्रीम प्रोजक्ट कागजों में धूल खा रहा, मरीजों को नही मिल रहा सस्ती दर में दवाई
-ओंकार पांडेय-
सुरजपुर,26 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सरगुजा संभाग से आने के बाद भी सम्भाग के स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर तरीके से आम जन तक नही पहुँच पा रहा है। सुरजपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग के अफशर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाने के दावे कागजों में धूल खा रही है। प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल द्वारा आम जन को सस्ते दामों में जैनरिक दवाई उपलध हो हो इसके लिए प्रदेश के समस्त नगर निकायों में धनवंतरि मेडिकल स्टोर स्थापना करने हेतु नगर पंचायत सीएमओ, स्वास्थ अधिकारियों को निर्देश किया था। किंतु आज दिनांक तक प्रेमनगर नगर पंचायत में धनवंतरी मेडिकल स्टोर नही खुल पाया है। जिस कारण दूर दराज से आने वाले मरीजों को किफायती दाम में दवाई नही मिल पा रहा है।गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा 1 वर्ष पूर्व नगर निकाय क्षेत्रों में धनवंतरी मेडिकल स्टोर खोलने हेतु नगर निकाय प्रशासन को जिम्मेदारी दिया गया था। इनके द्वारा सभी सीएमओं को आदेश जारी कर खोलने के लिए निविदा मंगवाया जाना था। किंतु प्रेमनगर नगर पंचायत सीएमओ द्वारा बगैर निविदा निकाले ही एक बाहरी व्यक्ति को टेंडर दिया था। जिसने बगैर लाइसेंस के प्रेमनगर अस्पताल के सामने पूर्व के चल रहे दुकान के बोर्ड में धनवंतरी को बोर्ड लगाकर उद्घाटन कर दिया था। जिसका लाइसेंस भी नही बन पाया था। जिसका समाचार प्रकाशन होने के बाद दुकान संचालक ने दुकान बंद कर फरार हो गया है। जिसके एक वर्ष बाद भी नगर पंचायत प्रेमनगर के सीएमओ, सुरजपुर नगर पालिका के सीएमओ द्वारा पुनः निविदा आमंत्रित नही किया है और ना तो आज तक धनवंतरी योजना का लाभ आम जन को नही मिला है। जबकि प्रेमनगर में ही कई फार्मासिस्ट धन्वतरी दुकान लेने के लिये तैयार है। प्रशासन तमाम योजनाओं का संचालन होने की बात कह कर अपनी पीठ थपथपाते रहता है। वहीँ जमीनी हकीकत कुछ और बया कर रही है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …