लखनपुर@शराब के नशे में नाती ने बुजुर्ग महिला पर लकड़ी से प्राणघातक हमला कर किया घायल

Share

  • सड़क बिजली के अभाव में परिजन घायल बुजुर्ग महिला को अंधेरे में टॉर्च और झलगी के सहारे
  • लगभग 1 किलोमीटर तक ढोह कर लाया सड़क तक
  • कुन्नी अस्पताल से ड्यूटी डॉक्टर नदारत

लखनपुर,26 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)।शासन प्रशासन विकास के लाख दावे करे मगर धरातल पर यह सब दावे फेल हैं।आजादी के 76 वर्ष बीत जाने के बाद भी सरगुजा जिले के कई ऐसे ग्राम है जो आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। जिससे वहां के ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कुछ ऐसा ही मामला सरगुजा जिला लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र लखनपुर विकासखंड के ग्राम सकरिया के आश्रित ग्राम बेंदो खोरा में देखने को मिला जहां सड़क बिजली के अभाव में रात के अंधेरे में परिजन टॉर्च और कावर के सहारे घायल महिला को लगभग 1 किलोमीटर ढोःकर सड़क तक ले गए। बुजुर्ग महिला को उपचार के लिए कुन्नी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया परंतु ड्यूटी डॉक्टर नदारत थे। परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करते हुए तथा पैसे खर्च कर उपचार हेतु अंबिकापुर जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है। लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सकरिया बेंदोखोरा में बीती रात शराब के नशे में नाती अमरेश ने अपनी 65 वर्षीय बुजुर्ग दादी भोदी बाई पर लकड़ी से प्राण घात हमला कर लहू लुहान कर दिया। बिजली और सड़क के अभाव में परिजनों के द्वारा अंधेरे में टार्च की रोशनी में कावर में ढोहकर घायल बुजुर्ग महिला को लगभग 1 किलोमीटर चलकर सड़क तक लाया गया। एंबुलेंस 108 की सुविधा नहीं मिलने पर प्राइवेट वाहन के माध्यम से उपचार हेतु कुन्नी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां ड्यूटी डॉक्टर नदारत रहे। परिजनों के द्वारा उपचार हेतु रात्रि कालीन ड्यूटी डॉक्टर को फोन किया गया परंतु डॉक्टर के द्वारा फोन नहीं उठाया गया। घायल बुजुर्ग महिला की स्थिति को देखते हुए परिजनों के द्वारा आनंन फनन में निजी वाहन बुक कर उपचार हेतु अंबिकापुर जिला अस्पताल ले जाया गया है। जहां महिला का उपचार जारी है। वहीं घटना की सूचना कुन्नी पुलिस को दी।
सड़क के अभाव में पूर्व में भी खाट पर शव ले जाने तथा विधायक का रुकवाया गया था काफिला
लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पटकुरा में विगत माह पूर्व सड़क के आभाव में ग्रामीणों के द्वारा खाट पर शव ले जाने का वीडियो सामने आया था। तथा विगत दिनों पूर्व सड़क के खस्ताहाल को लेकर ग्राम कुन्नी में ग्रामीणों के द्वारा ष्टत्ररूस्ष्ट अध्यक्ष व लुंड्रा विधायक डॉक्टर प्रीतम राम के काफिला को रुकवा कर सड़क निर्माण कराने मांग की गई थी।जिसके बाद सड़क का मरम्मत कार्य कराया गया । गौरतलब है कि लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र के वनांचल क्षेत्र में निवासरथ ग्रामीण आज भी मूलभूत जैसे बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। वनांचल क्षेत्र की जनप्रतिनिधियों के द्वारा कई बार सड़क बिजली पानी पुल पुलिया को लेकर विधायक के समक्ष अपनी समस्या रखी परंतु अब तक उन समस्याओं का निराकरण नहीं हो सका है। क्षेत्र के ग्रामीण मूलभूत बुनियादी सुविधाओं को लेकर काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।वहीं शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ भी वनाचल क्षेत्र के लोगों को नहीं मिल पा रहा है। अब देखना होगा कि क्षेत्र के चुने हुए जनप्रतिनिधि इन बुनियादी सुविधाओं को कब तक पूरा करते हैं या फिर वनांचल क्षेत्र के लोगों को इस आधुनिक युग में भी मूलभूत सुविधाओं के बिना ही जीवन यापन करना होगा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply