अम्बिकापुर,@सरिया लोड ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

Share

अम्बिकापुर,25 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। बतौली ग्रामीण बैंक के पास सरिया लोड ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए शांतिपारा बतौली में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बरराम पिता भोया राम उम्र 40 वर्ष बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम सिलमा का रहने वाला था। वह रविवार को बाइक से सेंट्रल बैंक बतौली जाने निकला था। बैंक के पास पहुंचा ही था कि पीछे से सरिया लोड ट्रेलर क्रमांक एचआर 63सी 1195 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए शांतिपारा अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply