सूरजपुर,24 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। सूरजपुर जिले के वन परिक्षेत्र बिहारपुर क्षेत्र के मोहरसोप कछिया ,नवडीहा,बसनारा, सहित आस पास के गांव में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है वही आए दिन गांव में घुसकर फसलों को खाकर चौपट कर रहे हैं वहीं ग्रामीण का घर को तोड़कर क्षति कर रहे हैं
वही वन विभाग एवं गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों कर्मचारियों की ओर से हाथियों को भागने और गांव में बुनियादी करने में कोई पहल नहीं कराया जा रहा है जहां ग्रामीणों में काफी नाराजगी व्यक्त है ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र से हमेशा विभाग के अधिकारी कर्मचारी नदारत रहते हैं वही आज ग्राम मोहरसोप के ठुठियापारा में जंगली हाथी सुबह 10:00 बजे में आ गया जहां घंटों तक धान मक्का के फसल में खा कर उत्पाद मचाया वही ग्रामीणों द्वारा वन विभाग एवं गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों को फोन से जानकारी देने की कोशिश किया गया लेकिन अधिकारियों कर्मचारियों का मोबाइल बंद होने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो पाया वही ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया कि क्षेत्र से हमेशा अधिकारी कर्मचारी नदारद रहते हैं नहीं क्षेत्र में कोई मुनादी कराई जाती है वहीं पिछले दो महीने से क्षेत्र में हाथी जमे हुए हैं जिससे क्षेत्र के किसानों का फसल को खा कर रैद कर चौपट कर रहा है
इसके बारे में जब वन परिक्षेत्रा अधिकारी मेवा लाल पटेल से फोन पर संपर्क करने की कोशिश किया गया था उनका मोबाइल बंद होने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो पाया
वहीं दूसरे ओर गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान रेंजर ललित साय पैकरा से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका भी मोबाइल बंद होने से उनका भी पक्ष नहीं रख पाए।
