बैकुण्ठपुर@गोगपा ने अमर शहीद शंकरशाह एवं रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर दिखाया शक्ति प्रदर्शन

Share

बैकुण्ठपुर,23 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। गोगपा ने अमर शहीद शंकरशाह एवं रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस कार्यक्रम हर्षो उल्लास के साथ मनाया और साथ ही शक्ति प्रदर्शन भी किया, बीते शुक्रवार को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी लाक इकाई भरतपुर के तत्वावधान में एक दिवसीय आमसभा एवं गोंडवाना साम्राज्य के महाराजा शंकरशाह पुत्र कँवर रघुनाथशाह जी की बलिदान दिवस जनकपुर की पवित्र भूमि पर मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम शोभायात्रा निकाली गई यात्रा के दौरान रैली आगे बढ़ी और पुराना पेट्रोल पम्प होते हुए एनुल मशीनरी के बगल में नवीन गोंगपा कार्यालय प्रकृति को स्मरण करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजय कमरों, जिला एमसीबी केवल सिंह मरकाम, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष रामेश बैगा, लल्ला बैगा जनपद सदस्य,मायाप्रताप सिंह परस्ते जनपद सदस्य, सुखलाल सिंह मराबी जनपद सदस्य, रामदेव सिंह परस्ते बेला सरपंच, कई जनप्रतिनिधीयों की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर गोंगपा कार्यालय का फीता काट कर उद्घाटन किया गया।गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिन्दावाद का नारा पूरे जनकपुर में गूंज उठी फिर आगे शोभायात्रा बढ़ते हुए, शहर को भ्रमण कर मंच में पहुंचा जिसमें अतिथियों की स्वागत की कड़ी को पूरा करते हुए सभी पदाधिकारियों का उद्बोधन, पश्चात मुख्य अतिथि अनिल धुर्वे जी की उद्बोधन धरती आसमान को छु गया। जिनकी विचारधारा से प्रभावित होकर अन्य दलों के सदस्यों ने 287 लोगों ने गोंगपा की सदस्यता ली, गोगपा जिला एमसीबी अतिरिक्त युवा मोर्चा विजय दीवान को नियुक्त किया गया। हजारों की संख्या में समस्त पदाधिकारी एवं युवा कार्यकर्ता मातृशक्ति जनकपुर केल्हारी ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति दजऱ् कराई।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply