महापौर कंचन जायसवाल के मार्गदर्शन में शिविर में विभिन्न प्रकार का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
चिरमिरी,23 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। नगर पालिक निगम चिरमिरी के मंगल भवन में शुक्रवार को नगर पालिक निगम की महापौर कंचन जायसवाल के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा 2.0 इंडियन स्वच्छता लीग अंतर्गत सफ़ाई मित्र सुरक्षा जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मेँ सफ़ाई मित्रों, स्वच्छता दीदियों एवं उनके परिजनों का स्वच्छ परीक्षण कराया गया।
जानकारी अनुसार 15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा 2.0 इंडियन स्वच्छता लीग कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, जिसमें शुक्रवार को 213 सफाई कर्मियों के साथ उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ । शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य बीमा, एवं मितान योजना सम्मिलित रहे वही स्वास्थ्य संबंधी जांच, स्वच्छता शपथ के साथ स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गईं। महापौर कंचन जायसवाल ने बताया कि स्वच्छता के प्रति हमें हमेशा जागरूक रहना है, हमें अपने घरों के साथ-साथ आसपास में स्वच्छता रखने की आवश्यकता है। इस दौरान नगर निगम के स्वच्छता प्रभारी उमेश तिवारी, विजय बधावन, एन. एम. के मैनेजर एस. के.तिवारी, निगम के ए.ई. गजेंद्र सिंह, सब. इंजी. आर.पी.सोनकर, पीआईयू प्रशांत, नोडल अधिकारी कनक साय व अन्य लोगों की सहभागिता रही ।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …