मथुरा@राधा जन्मोत्सव के बीच बड़ी घटना

Share


भीड़ में दम घुटने से दो श्रद्धालुओं ने तोड़ा दम


मथुरा ,23 सितंबर 2023 (ए)।
राधा जन्मोत्सव के दौरान दर्शन करने के लिए आए दो श्रद्धालुओं की दम घुटने से मौत हो गई। इस हादसे के बाद प्रशासन में खलबली मच गई है। जानकारी के अनुसार यह हादसा शनिवार सुबह लाडली जी मंदिर में अभिषेक के दर्शन के दौरान हुआ है। मृतकों में एक महिला श्रद्धालु शामिल है।प्रयागराज की रहने वाली 60 वर्षीय श्रद्धालु राजमणि राधारानी के दर्शन करने अपने परिवार के साथ बरसाना पहुंची थीं। सुबह चार बजे वह अभिषेक के दर्शन करने श्रद्धालु सीढि़यों से लाडली जी मंदिर जा रही थीं। तभी भीड़ के दबाव में उनका दम घुट गया और वो बेहोश हो गईं। महिला श्रद्धालु को उनके स्वजन व पुलिस सीएचसी ले गई। यहां उन्हें मृत घोषित किया गया। वहीं, सुदामा चौक पर एक अन्य बुजुर्ग भीड़ के दबाव में बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply