अंबिकापुर,23 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय अम्बिकापुर में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) के निर्देशानुसार मरीज सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत अस्पताल में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन 17 से 22 सितंबर तक चलाया गया। जिसकी आरंभ मरीज एव उनके परिजनों तथा अस्पताल के अधिकारियों एव कर्मचारियों को मेडिकल कॉलेज के डीन डा.ॅ रमनेश मूर्ति एव अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी आर्या द्वारा संबोधित कर किया गया। जिसमे पहले दिन मरीजों को सिटीजन चार्टर सहित उनके कर्तव्यों एव अधिकारों के बारे में सभी वार्डों में जाकर स्वास्थ्य कर्मचारियों एव अधिकारियों द्वारा जानकारी दिया गया। दूसरे दिन अस्पताल के सुरक्षा से संबंधित अप्रिय घटनाओं से निपटने के लिए कोड रेड (आग लगना) व कोड पिंक ( बच्चा चोरी) होने का मॉक ड्रिल किया गया ताकि ऐसे घटना निर्मित होने पर प्रबंधन द्वारा कार्रवाई करने का आकलन किया। तीसरे दिन अस्पताल के विभिन्न वार्डों में जाकर टीम द्वारा निकट कालातीत (नियर एक्सपायरी) दवाओं की ऑडिट किया गया एव हाई रिस्क दवाओं के संधारण व उपयोग के बारे बताया गया। चतुर्थ दिवस मरीज के परिजन व अस्पताल के कर्मचारियों को हैंड हाइजीन के बारे में विशेषज्ञों द्वारा बताया गया ताकि संक्रमण एक मरीज से दूसरे मरीज में न फैले व संक्रमण से होने वाले बीमारियों की रोकथाम की जा सके। पांचवे दिन में एनएमसी के निर्देशनुसार मरीज सुरक्षा सप्ताह के लक्ष्यों पर आधारित पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमे नर्सिग स्टाफ, मेडिकल के छात्रों व विभिन्न नर्सिंग कॉलेजों के छात्र – छात्राओं द्वारा पोस्टर तैयार कर प्रदर्शन किया गया। अंतिम दिन 22 सितंबर को अस्पताल के विभिन्न वार्डो में जांच टीम द्वारा जाकर बेस्ट डिपार्टमेंट का आकलन एनएमसी द्वारा दिए गए पैरामीटर के आधार पर किया गया। रोगी सुरक्षा सप्ताह के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ रमनेश मूर्ति ,अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी आर्या व अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया, इसके पश्चात मेडिकल एजुकेशन यूनिट प्रभारी डॉ रंजना आर्या द्वारा संबोधित करते हुए एनएमसी के मरीज सुरक्षा सप्ताह के लक्ष्यों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी, इसके बाद अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी आर्या ने मरीज की सुरक्षा एव ईलाज से संबंधित अस्पताल में उपल्ध सुविधाओ के बारे में बताया। इसके पश्चात मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. रमनेश मूर्ति ने अपने उद्बोधन में मरीज सुरक्षा सप्ताह के लक्ष्यों के बारे में बताया एव बेस्ट डिपार्टमेंट व बेस्ट पोस्टर, स्लोगन में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा महाविद्यालय के मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. लखन सिंह, सिविल सर्जन डॉ जेके रेलवानी, स्त्री रोग विभागाध्यक्ष डॉ अविनाशी कुजूर, नाक कान गला विभागाध्यक्ष एव उप अधिक्षक डॉ बीआर सिंह, डॉ जीके. दामले, डॉ विकाश पांडे, डॉ अरविंद, डॉ ओबलेशु गुंडला, सहायक नर्सिंग अधीक्षिका दूरपति राज, रश्मी मसीह, अस्पताल सलाहकार स्वस्ति शुक्ला, डायटिशियन सुमन सिंह अस्पताल के प्राध्यापकगण, चिकित्सक व अन्य अधिकारी कर्मचारी एव छात्र- छात्राएं मौजूद थे कार्यक्रम के अंत में डॉ संतू बाघ सहायक अस्पताल अधीक्षक ने आए हुए सभी अधिकारियो कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
