आमसभा में अधिकतर कुर्सियां रही खाली
कोरबा,22 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। विगत लगभग पौने पांच सालों से प्रदेश के सत्ता से बाहर रहने के बाद एक बार पुनः भाजपा ने सत्ता में वापसी करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ में परिवर्तन यात्रा निकाल कर रैलियां कर रही है । यह परिवर्तन यात्रा हर जिले के हर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर आम सभा का आयोजन करते हुए भाजपा के बड़े पद्दाधिकारी जनता से सीधे रूबरू होते हुए छत्तीसगढ़ से कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील कर रहें है जिससे वे पुनः सत्ता में आकर छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार एवं अपराध मुक्त प्रदेश के साथ साथ एक नई विकास की राह दे सके l इसी कड़ी में कोरबा विधानसभा पहुंची परिवर्तन यात्रा के दौरान परिवर्तन के संकेत कम ही नजर आए l एक ओर जहां विधानसभा क्षेत्र पाली तानाखार और कटघोरा में परिवर्तन यात्रा में आम जनता ने थोड़ी बहुत रैली में रुचि लेते हुए सभा में बड़े नेतागणों एवं जनप्रतिनिधियों को सुनने पहुंचे तो वहीं कोरबा विधानसभा में जनता का रैली एवं आमसभा के प्रति रुचि एक दम विपरीत दिखी ।
घंटाघर के ओपन ऑडिटोरियम में आयोजित परिवर्तन यात्रा के आमसभा जिसमे भाजपा के प्रदेश स्तर के बड़े बड़े दिग्गज नेताओं के साथ उत्तरप्रदेश के ऊ.प.मुख्यमंत्री शामिल हुए थे , पर कोरबा की जनता ने इन बड़े दिग्गज नेताओं के भाषण को सुनने में भी नही रुचि दिखाई जिससे आमसभा में लोग कम और कुर्सियां ज्यादा खाली दिखी l इससे यह कहना गलत नहीं होगा के कोरबा विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद भी आम सभा में लोगों का सभा के प्रति रुचि नहीं लेना कहीं न कहीं भाजपा जिला संगठन में अंतर्कलह एवं गुटबाजी को दर्शाता है जो भाजपा के लिए शुभ संकेत नहीं कहा जा सकता।जबकि कोरबा जिला भाजपा मे कई ऐसे जनप्रतिनिधि हैं यदि वह चाहते तो गांव गांव से कार्यकर्ता और समर्थकों को लाकर भीड़ इकट्ठा किया जा सकता था l
वही इस परिवर्तन यात्रा को लेकर जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा द्वारा विज्ञापन अखबारों में छपवाए गए , जिसमे मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम का चेहरा को ही गायब कर दिया गया साथ ही कोरबा विधानसभा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन का चित्र को एक दम छोटा कर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह का चित्र को ऐसा दर्शाया गया है के लोगों के मन में यह जिज्ञासा उत्पन्न हो लगी है के आखिर कोरबा भाजपा प्रत्याशी है कौन ?