- जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी ने किया भूमिपूजन,स्वर्गीय शेषमणि सिंह के परिवार के लोग भी हुए शामिल।
- जिला पंचायत उपाध्यक्ष लगातार दिला रहें हैं भूतपूर्व सरपंचों को उनका सम्मान, हर ग्राम पंचायत में होगा भूतपूर्व सरपंच के नाम से चौक का निर्माण।
- जिला पंचायत विकास निधि से जिपं उपाध्यक्ष दिला रहे यह सम्मान,आगे और भी भूतपूर्व सरपंचों के नाम से होगा कई ग्राम पंचायतों में चौक का निर्माण।
- वेदांती तिवारी की इस पहल की हो रही चौतरफा सराहना,भूतपूर्व साथ ही अच्छा नेतृत्व उदाहरण छोड़कर गए भूतपूर्व सरपंचों का नाम हो रहा अमर।
बैकुण्ठपुर 22 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के बैकुंठपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत जमगहना का बाजार पारा चौक अब स्वर्गीय शेषमणि सिंह चौक के नाम से जाना जाएगा वहीं यह बताना जरूरी है की स्वर्गीय शेषमणि सिंह ग्राम के भूतपूर्व सरपंच रह चुके हैं और उन्होंने अपने नेतृत्व काल में ग्राम विकास को लेकर अच्छा उदाहरण छोड़ा है।
भूतपूर्व सरपंचों खासकर जिनका सरपंच पद का कार्यकाल किसी ग्राम के लिए बेहतर रहा है और जो यादगार रहा है ऐसे सभी सरपंचों के नाम को जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी अमर करने का ठाने हैं और वह इसके लिए संकल्पित हो चुके हैं।उनके द्वारा जिला पंचायत विकास निधि से हर ऐसे भूतपूर्व सरपंच जिनका कार्यकाल उत्तम रहा है और जो ग्राम वासियों के लिए यादगार रहा है के नाम से उसी ग्राम पंचायत में चौक का निर्माण करने का संकल्प लिया गया है और जिसे वह क्रमशः पूरा कर रहें हैं और एक एक कर वह इस हेतु भूमिपूजन कर रहे हैं। वेदांती तिवारी ने शुक्रवार के दिन ग्राम पंचायत जमगहना के भूतपूर्व सरपंच के नाम से चौक निर्माण का भूमि पूजन किया और स्वर्गीय शेषमणि भूतपूर्व सरपंच ग्राम जमगहना का नाम ग्राम वासियों के हृदय में मन में और उनके जेहन में साथ ही आने वाली पीढ़ियों के लिए अमर करने का काम किया। स्वर्गीय शेषमणि सिंह जो कई बार सरपंच निर्वाचित हुए साथ ही वह जब सरपंच रहे तब आज के सात ग्राम पंचायत एक ग्राम पंचायत अंतर्गत आते थे जिनका वह नेतृत्व करते थे। उनका पूरा कार्यकाल काफी बेहतर था ग्राम विकास की उनकी अवधारणा बहुत अच्छी थी जिसे आज भी लोग याद करते हैं,वह जनपद सदस्य भी निर्विचित हुए थे। स्वर्गीय शेषमणि सिंह सर्व समाज में लोकप्रिय थे क्योंकि उनके कार्यकाल में विकास की अवधारणा विकास के शिवाय अन्य किसी उद्देश्य से नहीं जुड़ती थी,वह जैसा की बताया जाता है हमेशा सर्व समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले एक नेता बनकर अपना राजनीतिक जीवन व्यतीत करते रहे और उन्होंने कभी भेद विभेद की बात नहीं की। वह कोरिया स्टेट में भी कार्यरत थे जैसा की बताया जाता है और उन्हे चिकित्सा क्षेत्र में सेवा का अवसर मिला था। जिला पंचायत उपाध्यक्ष की भूतपूर्व सरपंचों के नाम को अमर करने की जारी अभियान की अब हर जगह सराहना हो रही है और अब लोगों का भी यह मत सामने आ रहा है की यह एक अच्छी पहल है जिससे या जिसके माध्यम से आज के युवा साथ ही आने वाली पीढ़ी उन्हे जान समझ पाएगी जिन्होंने ग्राम विकास की अवधारणा को असल रूप में अमली जामा पहनाया था और जिन्होंने धर्म जाति समाज से ऊपर उठकर सर्व समाज का नेतृत्व किया था और उन्हे सभी का बराबर स्नेह मिला था। स्वर्गीय शेषमणि सिंह उन्ही में से एक थे जिनका लंबा सरपंच पद का कार्यकाल बताता है की वह किस तरह अपने क्षेत्र में ग्राम में लोकप्रिय थे।