बैकुण्ठपुर@परिवर्तन यात्रा में हजारों की संख्या में उमड़ा जनसैलाब, कांग्रेस का अंत तय:रमेश तिवारी

Share

बैकुण्ठपुर 22 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)।

प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने को है। सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में लग गई है। चुनाव से पहले बीजेपी द्वारा परिवर्तन यात्रा की शुरूआत की गई है। यह परिवर्तन यात्रा प्रत्येक विधानसभा में पहुंच रही है, और सभाएं आयोजित हो रही है जहां बड़े बड़े नेता आमजनता को संबोधित कर रहे हैं। इसी तारतम्य में बीते 19 सितंबर को बैकुंठपुर विधानसभा व 20 सितंबर को भरतपुर सोनहत विधानसभा के नागपुर में परिवर्तन यात्रा पहुंची जहां पहले हजारों की संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बाईक रैली से यात्रा का स्वागत किया। इसके पश्चात नेताओं ने सभा स्थल पर हजारों हजार की संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं व आमजन को संबोधित किया।
जिसके बाद युवा नेता व भाजयुमो कोरिया के जिलामंत्री रमेश तिवारी ने बयान जारी कर बताया कि भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व के झड़ी दिखाने के बाद प्रदेश में निकली परिवर्तन यात्रा के हजारों युवा साक्षी बने है, जिस तरह से सभाओं में हजारों की संख्या में आमजन उपस्थित हो रहे, युवाओं सहित सभी वर्ग के लोग भाजपा की इस परिवर्तन यात्रा से उत्साहित हैं प्रदेश में कांग्रेस की अत्याचारी, भ्रष्टाचारी सरकार का अंत तय हो गया है. युवा मोर्चा के कार्यकर्ता चुनाव को लेकर आतुर है और भाजपा की सरकार बनाने के लिए कमर कस लिया है। तिवारी ने कहा कि आज कांग्रेस जनता के सवालों का जवाब नहीं दे रही है, छत्तीसगढ़ की जनता परिवर्तन चाहती है। यात्रा को लेकर जनता में बड़ा उत्साह है, यह यात्रा सफल हो रही है। कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ को बदहाल कर दिया है। हर वर्ग को धोखा देने का काम किया है। विकास के सभी काम ठप है, जनता अब परिवर्तन चाहती है। आगामी समय में बैकुण्ठपुर विधानसभा व भरतपुर सोनहत विधानसभा सहित सरगुजा संभाग की पूरी सीटों पर भाजपा चुनाव जीतेगी। और प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply