लखनपुर@हत्या के  फरार आरोपी जीजा साला हुए गिरफ्तार

Share

लखनपुर,22 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी पुलिस चौकि अंतर्गत वनांचल क्षेत्र के ग्राम पटकुरा में महिला से छेड़छाड़ के मामले में महिला के पति को जीजा साला ने  टांगी से प्राण घातक हमला कर लहूलुहान कर दिया अंबिकापुर में उपचार के दौरान मौत हो गई हत्या के मामले में  लखनपुर और कुन्नी पुलिस की संयुक्त टीम ने फरार आरोपी जीजा साला को गिरफ्तार करते हुए 22 सितंबर दिन शुक्रवार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। मिली जानकारी के मुताबिक 18 सितंबर की रात  सुखनी बाई रात्रि 11:00 बजे सहपरिवार के साथ खाना खाकर सोई थी। सौच  लगने पर वह घर के आंगन में निकली  रामसाय कोरवा पहले से खड़ा था  गलत काम करने के नियत से आंगन में प्रथिया महिला सूखनी बाई  को पकड़ा इस दौरान  सुखमनी बाई के जोर से चिल्लाने पर  महिला का पति देवसाय कोरवा और पुत्र सुखसाय  बाहर आंगन में आए आरोपी रामसाय कोरवा को देखकर फटकार लगाई गुस्से में आकर रामसाय कोरवा ने महिला के पति देवसाय कोरवा को हाथ मुक्के से मारपीट करते हुए जमीन पर पटक दिया और आरोपी रामसाय कोरवा अपने साले तेजेश्वर कोरवा को आवाज देकर बुलाया तेजेश्वर कोरवा पहुंचा और आंगन में रखे टांगी से महिला के पति देव साय के सर  चहेरे कनपटी पर कई बार टांगी से प्रहार किया जिससे देवसाय बेहोश हो गया बीच बचाव कर रहे महिला के पुत्र सुखसाय कोरवा के पीठ में टांगी से प्रहार कर दिया जिससे वह भी घायल हो गया। और आरोपी जीजा साला मौके से फरार हो गए परिजनो द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से घायल देवसाय कोरवा को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।जहां 19 सितंबर की रात इलाज के दौरान देव साय कोरवा की मौत हो गई।महिला के द्वारा  कुन्नी पुलिस चौकी पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया। कुन्नी पुलिस ने धारा 354 ,323, 302, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीकृत करते हुए आरोपियों के खोजबीन में जुटी हुई थी। सूचना मिलने उपरांत कुन्नी और लखनपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपी रामसाय कोरवा पिता स्व मंगरू कोरवा उम्र 35 निवासी पटकुरा तेजेश्वर कोरवा पिता रामदेव कोरवा उम्र 25 वर्ष रेहमला निवासी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया और साक्ष्य सबूत पाए जाने पर  गिरफ्तार  कर 22सितंबर दिन शुक्रवार को न्यायिक डिमांड पर जेल भेजा है। इस पूरी कार्यवाही में लखनपुर थाना प्रभारी एल आर चौहान कुन्नी चौकी प्रभारी राजेश्वर महंत सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता, प्रधान आरक्षक सुरजीत कोर, सोन साय भगत, महेंद्र राजवाड़े, गोविंद सहित अन्य स्टाफ सक्रिय रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply