उदयपुर.22 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केदमा रोड पर एक पिकअप चालक द्वारा कई लोगों को दुर्घटना कर फरार हो गया जिसमें एक नाबालिक बच्चे की मौत हो गई। मामला उदयपुर के नजदीक ग्राम पुटा में करीब शाम 7 बजे कुमदेवा निवासी रामविलास अग्रवाल का पिकअप क्रमांक सीजी 15 ए 5767 के चालक द्वारा तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए ग्राम बैगापारा के बाद सरना के पास जाते हुए बाइक सवार दलसाय को रफ्तार पिकअप से बचने के चक्कर में खेत में जा गिरा। पिकअप चालक का रफ्तार के कारण दो मोटरसाइकिल में रामनगर के माया सिंह पिता चेतन 24 वर्ष एवं बलू 19 वर्ष का आमने-सामने भिड़ंत होने के कारण पैर टूटने एवं गंभीर चोटें आने से हालत गंभीर हो गई मोटरसाइकिल का भी भारी नुकसान हुआ है। पिकअप चालक द्वारा कई राहगीरों को सडक़ पर परेशान करते हुए ग्राम सानीबररा में गणेश विसर्जन देखकर जा रहे लक्ष्मणगढ़ के तीन बच्चों को पिंटू पिता बुदरु 18 वर्ष ठिभू पिता बुदरु 14 वर्ष विकेश पिता सोनेलाल 11 वर्ष को रौंदते हुए फरार हो गया जिससे तीनों बच्चों का पैर कई जगहों पर टूट गया एवं गंभीर चोटे आई उदयपुर से आ रहे पत्रकार नेपाल यादव द्वारा एंबुलेंस ना मिलने की वजह से अपनी गाड़ी स्कॉर्पियो में तीनों बच्चों को बोरे की तरह भर कर ले जाना पड़ा तत्काल युवा नेता मनीष पांडे को जानकारी अवगत कराया गया। उन्होंने उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर डॉक्टरो को तैयार कर मरहम पट्टी करा कर एंबुलेंस का व्यवस्था कराया गंभीर स्थिति को देखते हुए अंबिकापुर रेफर किया गया। जिला अस्पताल पहुंचकर नाबालिक विकेश कुमार मौत हो गया और चार का हालत गंभीर है इधर पुलिस टीम एवं हाथी विचरण क्षेत्र में नाकाबंदी कर ड्यूटी कर रहे फॉरेस्ट की टीम के द्वारा फरार हो रहे पिकअप चालक को अफरा-तफरी में सुखरीभंडार के हनुमान मंदिर पास पकड़ा गया देखते देखते मौके पर 30-35 की संख्या में भीड़ जमा हो गई और विवाद की स्थिति निर्मित हो गई मौके पर पहुंची पुलिस टीम के द्वारा पिकअप एवं चालक को बैढाकर थाने ले गई अब देखना यह है कि प्रशासन नाबालिक पढऩे वाले बच्चे के परिवार को क्या मदद करती है और तेज रफ्तार पिकअप चालक के ऊपर क्या कार्रवाही करती है।
