कोरबा@महंगी गाड़ियों में घूम कर चुनाव प्रचार में खुद को कह रहे गरीब लखन 

Share

कोरबा,21 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। भाजपा प्रत्याशी लखन के ग़रीबी वाले बयान पर कांग्रेसी नेताओं का पलटवार l टीपी नगर के तिलक भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में कोरबा विधानसभा भाजपा  प्रत्याशी लखन के बयान पर कांग्रेस नेता मुकेश राठौर और सनत दीवान ने पलटवार किया । कांग्रेस नेताओं ने लखन के संपत्ति का ब्यौरा देते हुए कहा कि अगर लखन गरीब हैं तो ईश्वर ऐसी गरीबी सबको दें ताकि झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले हर गरीब का भला हो सके। लखन गरीबी का राग तो अलाप रहे हैं, लेकिन वास्तविकता में वे किसी करोड़पति से कम नही है। वे चुनाव के आते ही घड्याली आंसू बहाकर जनता को बरगला रहे है । जबकि वास्तव में  पेट्रोल पंप के साथ साथ कई एकड़ भूमि , वस्त्रों के दुकानें उनके या उनके परिवार के नाम पर है l ऐसा गरीब प्रत्याशी जो 30-30 लाख की बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमते हुए  चुनाव प्रचार कर रहे हैं उन्हें वास्तविकता में क्या कहा जाए यह समझ से परे है  l बता दें की इन्होंने  कोरबा विधानसभा से  चुनाव लड़ने के इच्छुक  करोड़पति

जनप्रतिनिधियों को मात देकर  डेढ़ माह पूर्व अपनी टिकट पक्की की है l अब चुनाव के पहले वह केवल झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं पर  जनता बेहद समझदार है वह लखन के इन पैंतरों को भली-भांति समझ रही है l इस दौरान लखन की संपत्ति का भी खुलासा किया गया और बताया गया कि लखन के पास दो आलीशान मकान एक कोहड़िया तो दूसरा छूरी में है। इसके अलावा वह पेट्रोल पंप के मालिक हैं। उनके खुद की कोसा की दुकान है। कपड़े का शोरूम और बर्तन की दुकान भी है। स्याहीमुड़ी में उनकी कई एकड़ जमीन है। इसके अलावा वह फार्म हाउस के भी मालिक हैं।  30-30 लाख की गाड़ियों में घूम कर चुनाव प्रचार करने वाले प्रत्याशी क्या वाकई में गरीबों के मसीहा हो पाएंगे ? अब ऐसे में अगर वह खुद को गरीब कह रहे हैं तो यह गरीबों का मजाक उड़ाने जैसा है l  


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply