अंबिकापुर@सरगुजा पुलिस ने सेंट जेवियर्स स्कूल को 5 गोल से हराया

Share

अंबिकापुर.21 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे स्व. एमएस ङ्क्षसह देव स्मृति नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता के अन्तर्गत गुरुवार को सरगुजा पुलिस बनाम सेंट जेवियर्स स्कूल के मध्य खेला गया। जिसमें सरगुजा पुलिस की टीम ने एकतरफा मुकाबले में गोल से पराप्त किया। मैच के शुरूआती क्षणों से ही सरगुजा पुलिस की टीम ने अपने छोटे-छोटे पास से विपक्षी टीम के खिलाडिय़ों को बॉल छूने का मौका नहीं दिया। पूरे मैच के दौरान सरगुजा पुलिस के खिलाड़ी छाय रहे। प्रथम हाप में चार गोल दागकर ४-० से बढ़त बनाये हुई थी। मैच के दूसरे हाफ में पुलिस की टीम ने 1 गोल कर 5-0 से मैच को आसानी से जीत लिया। इस मैच के निर्णायक रविन्द्र, श्याम, रवि तिर्की, ललित किशोर थे। शुक्रवार प्रतियोगिता के तहत दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच जरही स्टार बनाम सरगुजा इलेवन तथा दूसरा मैच जशपुर व सूरज क्लब तालपारा के मध्य क्वार्टर फाइनल खेला जाएगा।  


Share

Check Also

एमसीबी,@भाजपा के स्थापना दिवस की तैयारियों का मंत्री श्याम बिहारी ने लिया जायजा और की विस्तृत चर्चा

Share विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रही …

Leave a Reply