अंबिकापुर@राष्ट्रीय शिक्षा नीति विद्यार्थियों को अध्ययन के साथ-साथ कराती है कौशल विकास की भी शिक्षा 

Share

 

अंबिकापुर.21 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नव प्रवेशित विद्यार्थियों का इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम अलग-अलग कक्षाओं के लिए अलग-अलग सत्रों में बंटा हुआ था। इसके अंतर्गत 16 सितंबर को 11.30 से 1 बजे तक समस्त कला संकाय, प्रथम सेमेस्टर और 2.30 से 5 बजे तक समस्त विज्ञान संकाय, प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति की अध्ययन प्रणाली से परिचित कराया गया। सर्वप्रथम डॉ. अनिल  सिन्हा, सहायक प्रोफेसर भूगोल ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के महत्व और उपयोगिता से परिचित कराया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति विद्यार्थियों को अध्ययन के साथ-साथ कौशल विकास की भी शिक्षा प्रदान करती है इससे सभी विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। तत्पश्चात राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर के स्वशासी प्रकोष्ठ के नियंत्रक डॉ. राजकमल मिश्रा ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों से परिचित कराते हुए उनके विषय और परीक्षा पद्धति की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने विद्यार्थियों को डिजिलॉकर एवं एबीसी के बारे में विस्तृत जानकारी दी । 21 सितंबर को 10.30 से 12.30 बजे वाणिज्य संकाय, विधि संकाय एवं कंप्यूटर संकाय के विद्यार्थियों का इंडक्शन आयोजित किया गया। विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में बताते हुए डॉक्टर मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विद्यार्थियों को निरंतर सक्रिय एवं जागरूक रहना होगा। उन्होंने विद्यार्थियों को सेमेस्टर परीक्षा एवं चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम की जानकारी प्रदान की। तीनों सत्र के कार्यक्रम का संचालन क्रमश: डॉ. कामिनी, शशिकला सनमानी एवं ब्रजेश कुमार ने किया। कार्यक्रम में स्वशासी प्रकोष्ठ के अतिरिक्त नियंत्रक डॉ. एसएन पांडेय सहित डॉ. एम के मौर्य, डॉ उमेश कुमार पांडेय, डॉ पियूष पांडेय, कुलदीप चतुर्वेदी, डॉ कविता कृष्णमूर्ति, गिरिजा सिंह, डॉ रामेश्वरी बंजारा आदि उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply