प्रतापपुर@भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवा जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम के लिए राष्ट्रीय सचिव से टिकट की मांग की

Share

विधानसभा उम्मीदवार व जनपद  अध्यक्ष जगत लाल आयाम ने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव  व सह प्रभारी चंदन यादव से मुलाकात 

प्रतापपुर,21 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। प्रतापपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं का मन टटोलने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, प्रदेश सह प्रभारी चंदन यादव मंगलवारको प्रतापपुर पहुंचे। उन्होंने टिकट मांगने वाले व पार्टी के कार्यकर्ताओं से  फारेस्ट हाउस में वन टू वन चर्चा की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने खुलकर अपनी बात रखी। कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार व  जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम ने उनसे  मुलाकात की और अपनी बात रखी 

प्रतापपुर विधानसभा के संबंध में पार्टी की स्थिति को लेकर बात की। करीब तीन घंटे तक कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए जहां सभी ने अपने लिए टिकट मांगी और जीत का दावा किया। वहीं चंदन ने दावेदारों से टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस की स्थिति पूछी, जिस पर सभी ने सीट को ​जिताने का दावा किया। उन्होंने कहा कि वे प्रदेश के सह प्रभारी होने के नाते कार्यकर्ताओं से रूबरू होने आए हैं। पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को टिकट मांगने का अधिकार है। जो ​गिले ​ शिकवे हैं वो भी पार्टी के बड़े लीडर के सामने रखने का उन्हें अधिकार है। अगर वे अपनी बात नहीं रखेंगे तो उसका समाधान कैसे होगा।  इस दौरान सभी प्रमुख उम्मीदवारों से भी  वन टु वन चर्चा की गई  टिकट की सूची आने में अभी तो विलंब है लेकिन अभी तक सुची  नहीं निकलने से  दावेदारों की धड़कन बड़ी हुई है अब देखना है कि  कांग्रेस पार्टी कब तक अपनी  सूची जारी कर पाती है ऐ तो समय की बात है


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply