सूरजपुर,21 सितम्बर 2023(घटती-घटना)। सूरजपुर के प्रेमनगर वन परिक्षेत्र में एक ग्रामीण पर भालू ने हमला कर घायल कर दिया,, जहा ग्रामीण को घायल हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है,, जिसका उपचार जारी है। मिली जानकारी के अनुसार प्रेमनगर इलाके के बकालो गांव निवासी 60 वर्षीय लक्ष्मण सिंह आज जंगल में मवेशी चराने गया हुआ था,, जहा अचानक भालू और दो शावक ने उस पर हमला कर दिया,, जहा लक्ष्मण ने किसी तरह भागकर अपना जान बचाया,, वही प्रेमनगर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया,, फिलहाल घायल ग्रामीण का इलाज जारी है।
