कोरबा,20 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का नगर निगम कोरबा आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगई के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया जिसमें वर्ल्ड विजन इंडिया से आए हुए पदाधिकारी श्रीमती निधि सेन के द्वारा सफाई मित्रों को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा उपकरण के उपयोग किए जाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया जिसमें समय-समय पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाना है। दिनांक 20 सितंबर 2023 को वार्ड क्रमांक 21 स्थान सियान सदन मे विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें सफाई मित्रों स्वच्छता दीदीयों एवं उनके परिवार के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया द्य दिनांक 21 सितंबर 2023 को इंदिरा स्टेडियम में स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा उसके बाद बाकीमांेगरा में भी यह अभियान चलाया जाएगा एवं शासन की महत्वाकांक्षी योजना के बारे में भी उनको अवगत कराया जाएगा द्य इस कार्यक्रम में कुल 56 सफाई मित्रों द्वारा प्रशिक्षण लिया गया। इसके साथ ही साथ सफाई मित्रों को वीडियो के माध्यम से इससे होने वाली लाभ एवं हानि के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही सफाई के कीट उपकरण के प्रयोग करने के तरीके भी बतलाए गए द्य
प्रशिक्षण के दौरान नगर निगम कोरबा के अपर आयुक्त श्री खजांची कुम्हार, स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय तिवारी, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक श्री सुनील कुमार वर्मा, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक श्री गौरव सिंह, श्री धनमोहन रात्रे, सभी जोन के स्वच्छता निरीक्षक, सफाई ठेकेदार व उनके कर्मचारी भी उपस्थित थे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …