अंबिकापुर,20 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। स्वच्छता ही सेवा अन्तर्गत भारत सरकार आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश अनुरूप सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन स्थानीय गांधी स्टेडियम परिसर में किया गया। शिविर का शुभारम्भ महापौर डॉ. अजय तिर्की, आयुक्त अभिषेक कुमार एवं एमआईसी प्रभारी स्वास्थ्य शैलेन्द्र सोनी द्वारा किया गया। इस शिविर में नगर पालिक निगम अंबिकापुर में कार्यरत समस्त सफाई कर्मचारी, स्वच्छता दीदियां एवं उनके परिवार के सदस्य शामिल हुए। समस्त सफाई मित्र का पूर्ण स्वास्थ्य जांच इस हेतु निगम क्षेत्र में संचालित 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से कैंप लगाया गया था। जिसमें 630 सफाई मित्रों का पूर्ण स्वास्थ्य जांच, रक्त जांच एवं नि:शुल्क दवाई का वितरण किया गया। सभी सफाई मित्रों का आयुष्मान कार्ड की जांच की गई एवं नवीन आयुष्मान एवं आभा कार्ड भी बनाए गए। सफाई मित्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई एवं पात्र हितग्राहियों का चयन कर आवेदन संकलित किया गया, शिविर में कुल 142 आवेदन प्राप्त हुए। लीड बैंक मेनेजर के नेतृत्व में विभिन्न बैंक के प्रतिनिधि कैंप लगाकर 25 जन धन खाता खोला गया। लीड बैंक मेनेजर के नेतृत्व में विभिन बैंक के प्रतिनिधि कैंप लगाकर 27 सुरक्षा बीमा योजना का लाभ दिया गया। दीन दयाल अन्त्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत इस शिविर में ऋण योजना अंतर्गत 34 व्यक्तिगत ऋण एवं 3 समूह ऋण के आवेदन संकलित किये गये। सफाई मित्र सुरक्षा हेतु उपयोग होने वाले विभिन्न उपकरण के प्रयोग के तरीके एवं महत्व के बारे में बताया गया साथ ही माक ड्रिल भी किया गया। छाीसगढ़ शासन श्रम कल्याण हेतु विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई तथा शिविर में ही ऑनलाइन पंजीयन किया गया इस शिविर में 225 संगठित श्रमिक का पंजीयन किया गया।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …