लखनपुर@महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय में अधिकारी नदारद

Share


ग्रामीण अंचल के महिलाएं सहित फिल्ड के कर्मचारियों द्वारा समस्या लेकर आने से परियोजना अधिकारी कार्यालय में नहीं मिलते,कार्यालय का चक्कर काटने को मजबूर

  • मनोज कुमार –
    लखनपुर,20 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ शासन द्वारा कार्यालय के समय 10ः00 बजे उपस्थित होकर 5ः00 बजे तक कार्यालय कार्य किया जाना तय किया गया है वही शनिवार को छुट्टी घोषित किया गया है जिसमें शनिवार और रविवार 2 दिन छुट्टी का लाभ शासकीय कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उठा रहे हैं परंतु लखनपुर विकासखंड के अंतर्गत के ऐसे कार्यालय हैं जहां 10ः00 बजे तो छोडि़ए 12ः00 तक अधिकारी कर्मचारी अपने कार्यालय उपस्थित नहीं हो पाते हैं। जिसके कारण ग्रामीण अंचल के ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
    वही गौरतलब बात यह है कि लखनपुर विकासखंड के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय में विगत एक माह से अधिक समय से परियोजना अधिकारी द्वारा अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं देखा जा रहा है और समय कभी कोई ख्याल नहीं रखा जाता है उनके द्वारा दोपहर 2- 3 बजे कार्यालय में कभी कभार आते हैं और तत्काल अपने घर भी चली जाती हैं जिसके कारण कई बार तो ग्रामीण अंचल दूरस्थ गांव की महिलाएं एवं फील्ड के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका समस्या लेकर कार्यालय पहुंचते हैं जहां कार्यालय में परियोजना अधिकारी की उपस्थिति नदारत देखी जाती है कई बार आने के बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं अन्य महिलाएं सहित समस्या को लेकर आने पर नहीं मिलने पर मजबूरी में कंप्यूटर ऑपरेटर संविदा नियुक्त को अपनी समस्या का आवेदन दिया जा रहा है ।
    वही कार्यालय के कार्य भी काफी प्रभावित हो रहे हैं जिसमें मुख्य रूप से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की नियुक्ति भी किया जाना है जिसमें दावा आपçा का भी समय अवधि समाप्त हो चुका है परंतु अधिकारी की कार्यालय में नहीं आने के कारण नियुक्ति में विलंब हो रहा है तथा कार्यालय के कार्य भी काफी प्रभावित हो रहे हैं।
    लखनपुर लॉक मुख्यालय के अधिकांश कार्यालय में अधिकारी अपने मुख्यालय में निवास नहीं करने के कारण संभाग मुख्यालय में निवास करते हैं जिससे आने-जाने में काफी विलंब हो जाता है और सप्ताह में 2 दिन शनिवार रविवार छुट्टी होने का भी लाभ उन्हें मिल जाता है अधिकांश अधिकारियों द्वारा जिला में मीटिंग व बैठक का हवाला देकर कार्यालय नहीं आना बताया जाता है।
    इस संबंध पर जिला परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास से पूछे जाने पर बताया गया कि अधिकारी कार्यालय पर नहीं आ रहे हैं तो उनके ऊपर उचित कार्यवाही की जाएगी।

जे आर प्रधान
जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास अम्बिकापुर


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply