कोरबा,@राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के लिए नवोदय के सागर और हर्ष के विज्ञान मॉडल का हुआ चयन

Share


कोरबा,19 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय सलोरा कोरबा के दो होनहार छात्र सागर सिंह और हर्ष मार्को के विज्ञान मॉडल का चयन राष्ट्रीय वैज्ञानिक प्रदर्शनी के लिए हुआ है इसकी सूचना नवोदय विद्यालय कोरबा के प्राचार्या शांति मोहंती के निर्देश पर रसायन विज्ञान शिक्षक और गाइड शिक्षक संतोष कुमार चौरसिया ने बताया कि कक्षा दसवीं के छात्र सागर सिंह द्वारा बनाया विज्ञान मॉडल एनसीईआरटी राष्ट्रीय वैज्ञानिक प्रदर्शनी के लिए 2023 के लिए चयनित हुआ है , यह मॉडल आईसीटी इनोवेशन केटेगरी में सम्मिलित हुआ। भौतिक विज्ञान शिक्षक गाइड शिक्षक सोनटके ने बताया की नवोदय विद्यालय समिति द्वारा इस मॉडल का चयन तीन स्तर पर आयोजित हुआ प्रथम स्तर क्लस्टर लेवल का आयोजन जेएनवी बालाघाट मप्र में हुआ था जिसमे कोरबा नवोदय विद्यालय का मॉडल प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्रीय स्तर के लिए चयनित हुआ था जो की जेएनवी विदिशा में आयोजित हुआ था वहा पर इस मॉडल को भोपाल में स्थान रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिकों द्वारा पुनः इस मॉडल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था और तत्पश्चात इस मॉडल ने नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के आयोजन जो की जेएनवी गाजियाबाद में हुआ जहा पूरे भारत के 08 क्षेत्रीय कार्यालय से आए मॉडलों के बीच सागर सिंह का मॉडल पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस मॉडल के निर्माण में गाइड शिक्षक की भूमिका लोकचंद सोनटके और संतोष चौरसिया ने देखरेख में हुआ था। अधिक जानकारी देते हुए शिक्षक संतोष चौरसिया ने बताया की इनका मॉडल हमारे आस पास नित्य घटित होते आग को डिटेक्ट करने पर आधारित है जिसका अनुमानन लागत लगभग 2000 रुपए है जिसमे विभिन्न प्रकार के सेंसर आदि का प्रयोग किया गया है। विद्यालय की प्राचार्य शांति मोहंती और समस्त शिक्षकों ने दोनो बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर चयन पर खुशी जाहिर किया है और दोनो बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पालकों को बहुत सारी बधाई दी। इस चयन से समस्त छात्र छात्राओं में हर्ष का माहौल है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply