वार्ड वासियों के कठिन परिश्रम के बाद बजरंगबली मंदिर का होगा निर्माण!
सुरजपुर,19 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। सूरजपुर में स्थित पुराना बस स्टैंड के पीछे मंदिर मोहल्ले वासियों के द्वारा विगत 4 सालों से शासन प्रशासन को लिखित सूचना से अवगत करा रहे थे लेकिन शासन प्रशासन ने इसे संज्ञान में नहीं लिया! मोहल्ले वासियों के द्वारा बताया गया कि विगत 40 से 50 वर्षो से इस वार्ड में बंगाली समाज के द्वारा काली पूजा का कार्यक्रम किया जाता है जिससे कि इस वार्ड का नाम बंगाली समाज के रहने से बंगाली पर से संबोधित किया जाने लगा! जो कि पूरा शहर इस बात से अवगत हैं सूचना के जिसकी सूचना वार्ड वासियों के द्वारा बजरंग दल को दी गई! बजरंग दल ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए उस मंदिर परिसर की वक्त भूमि पर ध्वज व भूमि पूजन का कार्यक्रम किया! और वार्ड व मोहल्ले वासियों के द्वारा इस वक्त भूमि पर भूमि पूजन के साथ-साथ यह निर्णय लिया गया कि यहां पर बजरंगबली का भव्य मंदिर बनाया जाएगा! जिससे कि वार्ड वासियों में सनातन धर्म एवं भक्ति भावना क¸े साथ साथ हर्ष का माहौल जागरूक हुआ!
जिसमें वार्ड (मोहल्ले) वासिओ मै बासु हालदार, शंकर शाहा, विपिन चटर्जी, शेखर शहा, दीपू सिंह, लक्ष्मण कसेरा, विनोद चौबे, बॉबी चौबे, अशोक चटर्जी, शैलेंद्र विश्वास, आर्यन चौबे, आयुष पांडे, मेहुल विश्वास, गोलू विश्वकर्मा, देव हालदार, व आलोक घोष उपस्थित रहे!
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल से जिला पदाधिकारी अनुज साहू, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष ,उत्पल चटर्जी,बजरंग दल विभाग संयोजक, दिनेश साहू, जिला पदाधिकारी संजू देवांगन, गोरक्षा प्रमुख पुष्पेंद्र अग्रहरि,नगर संयोजक पवन गुप्ता,नगर मंत्री भागीरथी निषाद, सहसंयोजक गोलू पांडे, गोरक्षा प्रमुख प्रदीप राजवाड़े, प्रखंड संयोजक रोहित कसेरा, गौ रक्षा प्रमुख जन्मजय राजवाड़े, खंड अध्यक्ष महेश साहू, खंड संयोजक दिनेश सिंह,प्रहलाद मिश्रा, अनुज राजवाड़े,अखड़ा प्रमुख आकाश साहू, सह अखाडा प्रमुख आकाश कसेरा, साप्ताहिक प्रमुख विशाल गुप्ता, सह-साप्ताहिक प्रमुख, अंशु कसेरा,सुरक्षा प्रमुख हरिओम मिश्रा,मिथिलेश राजवाड़े, सोनू साहू जयराज चटर्जी, गोलू विश्वकर्मा ने भूमि पूजन में श्रम योगदान दिया।
