सुरजपुर/भैयाथान,@सनातन धर्म की रक्षा करने वीर नारायण सिंह और गुण्डाधूर ने किया अपना सर्वस्व अर्पण

Share


भूपेश सरकार शराब, गोठान,कोयला,रेत,पीएम आवास घोटाले में ही रही मशगुल

सुरजपुर/भैयाथान, 19 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा मंगलवार को भटगांव विधानसभा के भैयाथान पहुंची।जहां हाई स्कूल ग्राउंड भैयाथान में आसाम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा,नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल,पूर्व राज्य सभा सांसद व विधायक प्रत्यासी रामविचार नेताम,पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा,पूर्व सांसद कमलभान सिंह,परिवर्तन यात्रा प्रभारी अनुराग सिंह देव,भटगांव विधायक प्रत्यासी लक्ष्मी राजवाड़े,प्रेमनगर प्रत्यासी भूलन सिंह मरावी की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
वही आमसभा को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शहीद वीर नारायण सिंह व गुंडाधुर को नमन किया व स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव को याद करते हुए कहा कि उन्होंने धर्मांतरण को रोकने के लिए व हमारे सनातनी समाज की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया ऐसे नेता को मै नमन करता हु। वही कार्यकर्ताओ की उपस्थिति प्रेम व उत्साह को देखते हुए उन्?होंने कहा कि मै दावा के साथ कह सकता हु की इस बार छाीसगढ़ प्रदेश में कमल खिलेगा और बीजेपी की सरकार बनेगी। अटल बिहारी वाजपेई जी ने छाीसगढ़ का गठन किया था और बीजेपी की सरकार ने छाीसगढ़ का नव निर्माण किया था। लेकिन अभी देश में छाीसगढ़ का जो परिचय है वो विकाश के लिए परिचय नही है अभी छाीसगढ़ का परिचय हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शराब घोटाला बना दिया,कोयला घोटाला बना दिया व उन्होंने पूरे छाीसगढ़ को देश में बदनाम कर दिया। छाीसगढ़ के लोग अपने खून से छाीसगढ़ का विकास किया है।छाीसगढ़ में परिवर्तन होना चाहिए लेकिन छाीसगढ़ का परिवर्तन कोई शराब घोटाला के साथ नाम शामिल करके नही होना चाहिए बल्कि छाीसगढ़ का नाम शिक्षा व संस्कृति के साथ अपने विरासत के लिए आना चाहिए लेकिन मुख्यमंत्री जी ने छाीसगढ़ का नाम पलट के रख दिया है। कांग्रेस पार्टी ने जहां भी चुनाव होता है उस चुनाव में भूपेश बघेल जी को भेज देते हैं असम में चुनाव हुआ था जब में मुख्यमंत्री बना उस समय एक महीना भूपेश बघेल जी असम में रहे फिर हिमाचल में चुनाव हुआ उस समय भी वे रहे फिर मैंने लोगो से पूछा कि भूपेश भाई को क्यो भेजते है अन्य राज्य के चुनाव में लेकिन असम के दोस्तो ने मुझे बोला कि छाीसगढ़ से पैसा आता है इस लिए भूपेश बघेल जी को हर राज्य के चुनाव में भेजा जाता है।छाीसगढ़ के सीएम ने इतना रुपए दिए इतना रुपए दिए किसी को कम किसी को ज्यादा दिए अब मै यह प्रश्न पूछना चाहता हु की असम में निवेश करने के जगह हिमांचल में निवेश करने के जगह अब हमारे जनजातीय भाई-बहन के उत्थान के लिए अब क्यो खर्च नही करते।
छाीसगढ़ में हर जगह शराब की दुकान ठीक है आप सब कुछ कीजिए मुझे कोई आपçा नही लेकिन एक बात ध्यान में रखिये की आप जो भी कीजिए निष्ठा व एक साफ दिल रखकर की कीजिये।धान की खरीदी में 600 व 700 मि्ंटल का बोनस देते हैं उससे मेरे को कोई आपçा नहीं है लेकिन साथ में आप ईमानदारी से यह भी बोलिए की मोदी जी धान खरीदी के लिए प्रति मि्ंटल 2100 रुपए देते हैं उसको भी आप ईमानदारी से बोलिए।वही उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों से विधायक प्रत्यासी लक्ष्मी राजवाड़े को विधानसभा में चुनाव में जिताने की अपील की।
वही कार्यक्रम को नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व राज्यसभा सांसद व रामानुजगंज विधानसभा प्रत्याशी रामविचार नेताम,भटगांव विधानसभा प्रत्यासी लक्ष्मी राजवाड़े ने भी सम्बोधित किया।वही कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री राजेश महलवाला के द्वारा किया गया।
इस दौरान परिवर्तन यात्रा प्रभारी अनुराग सिंह देव,सह प्रभारी मोतीलाल साहू,पूर्व विधायक रजनी रविशंकर त्रिपाठी,भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत,संजय श्रीवास्तव, परमेश्वरी राजवाड़े, जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, सत्यनारायण सिंह,अजय गोयल, गिरीश गुप्ता, राजीव प्रताप सिंह, बलराम सोनी, रामु गोस्वामी, मार्तण्ड साहू, सुनील साहू,शान्तनु गोयल, लालचंद शर्मा, शैलेन्द्र गुप्ता, रामेश्वर बैस, शुभाष राजवाड़े, राजेश तिवारी, राकेश पाठक, प्रदीप द्विवेदी सहित काफी संख्या में भाजपा व भाजयुमो के कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply