अंबिकापुर,19 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। बकरी चराने गए दो सगे भाई आकाशिय बिजली की चपेट में आ गए और मौके पर ही बेहोश हो गए। कुछ देर बाद जब बड़े भाई को होश आया तो छोटे भाई को कंधे पर टांगकर घर लाया और घटना की जानकारी परिजन को दी। परिजन उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाए। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार सुरेश कोरवा पिता घासी कोरवा उम्र 8 वर्ष दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम कर्रा का रहने वाला था। वह सोमवार को अपने बड़े भाई शोभ राम के साथ बकरी चराने ढोढाटीकरा गया था। वहीं पर अचानक तेज गरज के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई। तेज गरज के साथ अकाशिय बिजली गिरने से दोनों भाई चपेट में आ गए और बेहोश हो गए। कुछ देर बाद बड़े भाई को होश आया तो छोटे भाई को कंधे पर उठाकर घर लाया और घटना की जानकारी परिजन को दी। परिजन उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाए। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
