बैकुण्ठपुर@दो दिवसीय कोरिया साहित्य महोत्सव का शानदार समापन

Share

  • आयोजन के दूसरे दिन कवियों ने रंग जमाया, डॉ आशुतोष चतुर्वेदी की कविताओं ने खूब तालियां बटोरी
  • संवर्त को आरोही,शैलेन्द्र को विद्वान,भोला मिश्रा को वागीश सम्मान से नवाजा गया
  • ओपन माइक में अलग अलग विधाओं में प्रदर्शन,समारोह में साहित्य,कला,संस्कृति के साथ चर्चा और चिंतन भी


बैकुण्ठपुर,18 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। साहित्य, कला और संस्कृति के क्षेत्र में काम कर रही संस्था अभिव्यक्ति द्वारा आयोजित दो दिवसीय कोरिया साहित्य महोत्सव ‘कोसम’ का शानदार शानदार समापन हुवा। बैकुण्ठपुर के जिला पंचायत ऑडिटोरियाम मे चल रहे दो दिवसीय साहित्य महोत्सव के दूसरे दिन सत्र का शुभारंभ जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व स्तुति गीत के साथ किया गया । सत्र के प्रारंभ में टीम अभिव्यक्ति के सदस्य संवर्त कुमार रूप की पुस्तक काव्य संग्रह ‘रुपहला’ का विमोचन मंचस्थ अतिथियों के द्वारा किया गया। इसी दौरान स्थानीय गायक और टीम अभिव्यक्ति के सदस्य आयुष नामदेव के पहले भक्ति एलबम को भी लांच किया गया। कार्यक्रम के अगले क्रम में रामचरित मानस पर परिचर्चा का आयोजन किया किया, परिचर्चा का संचालन हरिकान्त अग्निहोत्री ने किया। परिचर्चा के दौरान वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षक आदित्यनारायण मिश्र, मनेन्द्रगढ़ से पत्रकार रामचरित द्विवेदी, पटना से मानस प्रेमी राजेन्द्र सोनी और युवा कवि व विचारक गौरव अग्रवाल ने बेहद शानदार तरीके से वर्तमान समाज मे रामचरित मानस की प्रासंगिकता एवं प्रभु राम के आदर्श आचरण के अनुकरण की आवश्यकता के साथ साथ श्रीराम का विराट व्यक्तित्व को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया । एकल काव्य प्रस्तुति के दौरान जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और कवि डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने अपनी प्रतिनिधि रचनाएं पढ़ी, सहज और सरल भाव से प्रस्तुत कविताओं पर श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाई। जिले के प्रमुख पत्रकारों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों साथ ‘मीडिया और हिंदी’ विषय पर परिचर्चा के एक अन्य सत्र पर मीडिया, चुनौती, आस्तित्व और संभावनाओं पर प्रश्न किये गये जिस पर चर्चा में शामिल रामचरित द्विवेदी, सतीश गुप्ता, नीलेश तिवारी, प्रवीन्द सिंह, उत्तम कश्यप व सुनील शर्मा द्वारा मीडिया पर किये हर सवाल का बहुत ही प्रभावी और सकारात्मक जवाब दिया गया । इस कार्यक्रम सरगुजा संभाग तथा आसपास से उपस्थित 45 कवियों द्वारा अपनी अपनी प्रतिनिधि रचनाओं का बेहद ही आकर्षक तरीके से रचना पाठ किया गया जो देर रात तक चलता रहा और श्रोताओं ने इसका जमकर लुत्फ उठाया ।अभिव्यक्ति संस्था द्वारा आयोजित कोरिया साहित्य महोत्सव में तीन विशेष सम्मानों की घोषणा की गई जिसमें आजीवन साहित्य सेवा के लिए वर्ष 2023 का ‘वागीश सम्मान’ श्री भोला प्रसाद मिश्रा को , समकालीन श्रेष्ठ रचनाकार हेतु विद्वान सम्मान 2023 श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव को तथा नवोदित साहित्यकार हेतु आरोही सम्मान 2023 श्री संवर्त कुमार रूप को दिया गया। कार्यक्रम के दौरान समस्त साहित्यकारों एवं कलाकरों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply